ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 35 फरार हुई महिला अध्यापिका अपने स्टूडेंट संग गिरफ्तार Bikaner Local News Portal दिल्ली, बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, पानीपत। फरार महिला टीचर आखिर अपने 11वीं के स्टूडेंट के साथ गिरफ्तार हो गई है। अब इलाके के लोग यह जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर फरार टीचर ने कौन कौनसे पाठ अपने 11 वीं के स्टूडेंट को पढ़ाए। स्कूल की अध्यापिका अपने इस कारनामे को लेकर चर्चा में है। यह सब तब हुआ जब एक महिला टीचर अपने ही 11वीं के छात्र को लेकर फरार हो गई।
यह मामला हरियाणा के पानीपत का है। यहां एक महिला टीचर घर पर अकेली रहती थी। उसके यहां एक नाबालिग ट्यूशन पढ़ने के लिए आता था। इसी दौरान महिला का दिल अपने शिष्य पर ही आ गया और फिर वो हुआ जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं कर रखी थी। स्टूडेंट में भी कुछ सीखने की ललक थी। महिला अपने नाबालिग शिष्य को लेकर फरार हो गई। शिष्य के लापता होने पर उसके माता-पिता ने महिला टीचर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस की टीम सक्रिय हो गई। पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी जल्द ही महिला टीचर को पकड़ा गया।
पानीपत पुलिस ने साइबर सेल की मदद से महिला टीचर को नाबालिग लड़के के साथ पकड़ लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है, साथ ही महिला टीचर की काउंसलिंग भी कराई जाएगी। बताया गया है कि इस महिला टीचर से पूछा जाएगा आखिर अपहरण के पीछे का मकसद क्या था।
बताया जा रहा है कि महिला छात्र की क्लास टीचर भी है और एक निजी स्कूल में पढ़ाती है। यह मामला तब सामने आया था जब छात्र के परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका बेटा हमेशा की तरह 29 मई की दोपहर करीब 2 बजे टीचर के घर गया था, लेकिन वो वापस घर नहीं लौटकर आया। पानीपत की देशराज कॉलोनी के एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली ये टीचर तलाकशुदा है और अपने मायके में ही रह रही थी। छात्र के पिता ने जिला पुलिस थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया था कि उसका बेटा हर रोज की तरह ट्यूशन पढ़ने गया था लेकिन लौट कर नहीं आया।नाबालिग छात्र पिछले दो सालों से टीचर के घर पर ट्यूशन पढ़ने जाता था। लॉकडाउन में स्कूल बंद होने पर छात्र हर दिन चार-चार घंटे ट्यूशन लेने टीचर के घर जाता रहा। दिलचस्प बात ये है कि दोनों घर से कोई भी सामान लेकर नहीं गए। कीमती सामान में टीचर के हाथ में सिर्फ एक सोने की अंगूठी है.
जब दोनों गायब हुए थे तब दोनों के मोबाइल फोन भी बंद थे, छात्र के घर वालों को बेटे की चिंता हुई तो उन्होंने महिला टीचर के परिवार के सदस्यों से संपर्क किया, पहले तो कई घंटे तक टीचर के परिजनों ने कोई जानकारी नहीं दी, पर बाद में महिला टीचर के पिता ने बताया कि उनकी बेटी गायब हो गई है। देशराज कॉलोनी का मामला अब देश में वायरल हो रहा है।


Share This News