ताजा खबरे
IMG 20210225 WA0220 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 27 को बीकानेर में, प्रशासनिक अमले ने लिया जायजा Bikaner Local News Portal जयपुर, बीकानेर अपडेट
Share This News

मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर जिला कलक्टर ने लिया कानून व्यवस्था का जायजा

Tp न्यूज़, बीकानेर। जिला कलक्टर नमित मेहता और जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने मुख्यमंत्री की 27 फरवरी को प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर गुरूवार को श्रीडूंगरगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत धनेरू की ढाणी पिलानिया का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने ढाणी पिलानिया में कानून व्यवस्था के मद््देनजर आयोेजन स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आमजन के आवागमन के बारे में जानकारी और क्षेत्र में यातायात बाधित ना हो, इस संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर चिकित्सा व्यवस्था मय एम्बुलेंस, पानी-बिजली, फायरबिग्रेड, क्रेन आदि की व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए।स अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेवराम धोजक, एसडीएम श्रीडूंगरगढ़ दिव्या चौधरी, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय विभाग दीपक बंसल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुकुमार कश्यप सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बीकानेर में स्वरोजगार उपलब्ध करवाने में अग्रणी बनेगा  एमएसएमई चैम्बर ऑफ कॉमर्स
बीकानेर।  बीकानेर में युवाओं को स्वरोजगार के साधन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से एमएसएमई चैम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से बीकानेर जिले का भ्रमण किया गया और बीकानेर में रोजगार को लेकर क्या  संभावनाएं है उस पर विभिन्न क्षेत्र के लोगों से चर्चा की गई। इस दौरान निदेशक राजेन्द्र प्रसाद जैन व मेजर सरदार सिंह ने बीकानेर में पर्यटन,औद्योगिक क्षेत्र सहित अनेक घरेलू उत्पादों से रोजगार की स ंभावनाओं को तलाश गया। जैन ने बताया कि तीन दिवसीय दौरे में टीम ने पाया कि बीकानेर के एतिहासिक महत्व को देखते हुए यहां पर्यटन में काफी संभावनाएं दिखाई दे रही है। यहीं नहीं औद्योगिक विकास  को लेकर केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं पर काम किया जा सकता है। मेजर सिंह ने बताया कि यहां कलस्टर समूह बनाकर स्थानीय उत्पादों से भी स्वरोजगार के साधन युवाओं व महिलाओं को उपलब्ध  करवाएं जा सकते है। साथ ही सूक्ष्य व मझले व्यवसाय को स्थापित करने के लिये बैंक संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिये अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास की संभावनाओं को तराशा जाएगा।  इसके लिये एमएसएमई चैम्बर ऑफ कॉमर्स की बीकानेर में भी एक इकाई का गठन किया गया है। जिसकी जिम्मेदारी युवा व्यवसायी हड़मान अग्रवाल को दी गई है। वे स्वरोजगार के लिये लगाएं जाने वाले  उद्योग,बैंक ऋण में आ रही समस्याओं सहित व्यापार को लेकर होने वाली अनेक समस्याओं का समाधान करवाने में मदद करेंगे। इससे पहले जैन व सिंह का बीकानेर पहुंचने पर रमेश पुरोहित,मोहित अग्रवाल  सहित अनेक जनों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

IMG 20210225 WA0243 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 27 को बीकानेर में, प्रशासनिक अमले ने लिया जायजा Bikaner Local News Portal जयपुर, बीकानेर अपडेट

नहर कॉलोनी जैसलमेर में आयुर्वेद काढ़ा वितरित किया गया

जैसलमेर।- वैश्विक कोरोना महामारी के पुनः बढ़ते रोग को देखते हुवे और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने हेतु विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास व टीम ने आज जैसलमेर स्थित इंदिरा गांधी नहर परियोजना कैनाल कॉलोनी के विश्राम गृह में आयुर्वेद काढ़ा वितरण किया गया । इस अवसर पर श्री व्यास ने काढ़े का सेवन केसे करे यह जानकारी सभी को दी । इस कार्यक्रम में सहायक लेखाधिकारी मोहन खत्री, चित्रेश खड़गावत,गोरधन आचार्य,शैतान सिंह राठौड़,हेमन्त सोनी,वीरेंद्र सिंह चौहान,सुरेशपाल सिंह,इंटक नेता भेरूलाल गोंड,मुख्तियार अली,नरपत सिंह,डी ए ,भोम सिंह,खेम सिंह,रहमत तुल्ला खान आदि सम्मलित थे ।राजकुमार व्यास।

IMG 20210225 WA0195 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 27 को बीकानेर में, प्रशासनिक अमले ने लिया जायजा Bikaner Local News Portal जयपुर, बीकानेर अपडेट

Share This News