


Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में आवश्यक कार्यों के चलते शनिवार 22 मार्च को प्रात: 08:30 बजे से 11:00 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बिदासर बारी के अंदर, जैन कन्या महाविद्यालय, अग्रसेन भवन, जैन ऑफिस गोगा गेट, बागरी मौहल्ला, लाल गुफा, सुगनी देवी अस्पताल, जेल वेल क्वार्टर, केदार नाथ धूना, माली मोहल्ला, गोरी प्राणनाथ, नायकों का मौहल्ला, बाल भारती, भंसाली वाला का क्षेत्र।



7:00 बजे से 10:00 बजे तक गजनेर रोड, मुरलीधर व्यास सेक्टर 2 व 3, आश्रम के पास, श्री राम नगर, कल्ला पेट्रोल पंप के पीछे, नाल रोड, टाटा मोटर्स का क्षेत्र।