ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 15 बीकानेर में 19 व 16 फरवरी को होंगे संगीत कार्यक्रम Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

img 20250213 wa0746 1536x7293182630512809186472 1 बीकानेर में 19 व 16 फरवरी को होंगे संगीत कार्यक्रम Bikaner Local News Portal राजस्थान
img 20250212 wa00241760635964421861850 बीकानेर में 19 व 16 फरवरी को होंगे संगीत कार्यक्रम Bikaner Local News Portal राजस्थान

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। ये शाम मस्तानी म्यूजिकल फाउण्डेशन (रजि. जयपुर) द्वारा आगामी 19 फरवरी बुधवार की सांय ढोला मारू होटल प्रांगण में ( एक शाम सुनहरी यादों के नाम) गीत संगीत एवं स्वागत सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।कार्यक्रम के संयोजक सुनील दत्त नागल ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल सिंह राठौड़ संयुक्त निदेशक पर्यटन विभाग, बीकानेर होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वाई. के. शर्मा ( योगी) प्रांतीय उपाध्यक्ष आरपीबीयू  करेंगे।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में पूर्व पार्षद सुनील बांठिया, बीजेपी नेता अनिल पाहुजा, बीजेपी नेता देश्नोक शांति देवी चौहान, डॉ प्रीति गुप्ता,  महेंद्र सिंह, पूनम मोदी , एनडी कादरी होंगे, इस अवसर पर कार्यक्रम में हनुमानगढ़ जिले  की राजस्थान वॉयस ऑफ जयपुर  पूनम मीर ड्यूएट सॉन्ग्स की प्रस्तुतियां देंगी। इस अवसर पदम श्री पुरस्कार सम्मानित अली गनी बंधु सहित अन्य समाजसेवियों का संस्था द्वारा सम्मान किया जायेगा।

गीतों भरी शाम दादा फाल्के के नाम 16 फरवरी को सुर गंगा म्यूजिकल ग्रुप की ओर से 16 फरवरी को शाम 4:00 बजे महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में हिंदुस्तानी सिनेमा के जनक दादा साहब फाल्के की पुण्यतिथि के अवसर पर रंगारंग फिल्मी गीतों का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सखा संगम के अध्यक्ष एन डी रंगा होंगे। अध्यक्षता सन सिल्वर सिटी के डायरेक्टर एम आर मुगल करेंगे विशिष्ट अतिथि सैय्यद अख्तर अली होंगे कार्यक्रम में ग्रुप के सदस्य गायक कलाकार अपने गीत प्रस्तुत करेंगे कार्यक्रम का संचालन एम रफीक कादरी करेंगे।


Share This News