Thar पोस्ट न्यूज, बीकानेर। श्री बालचन्द राठी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित कांस्य थाली मसाज आयुर्वेदिक एक्यूप्रेशर महेश भवन के पास का उदघाटन ममता राठी ने किया। प्रोपराइटर श्रवण पारीक ने बताया हमारे यहां अत्यधुनिक एक्यूप्रेशर मसाज की अनेकों मशीन से हर तरह के रोग के इलाज किया जाता है
पण्डित बृज किशोर जी शर्मा , व्यवसायी जूगल राठी, पूर्व पार्षद सुशील व्यास गिरिराज पारीक दुर्गा पारीक, कृष्णा पारीक, कावेरी पारीक किशन भा पान वाले, पंकज पारीक, राजेश पारीक श्याम जोशी कपिल पेड़ीवाल मनोज पारीक एवँ गणमान्य लोग उदघाटन में शामिल हुए
समय शाय.6 बजे से रात को 9 बजे तक प्रतिदिन सेवाएं उपलब्ध है