ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 37 पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने का प्रयास, सीओ सिटी ने किया फायर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर के जीएनवी पुलिस थाने में दर्ज मामले के अनुसार बदमाशो ने पुलिस को मशक्कत करवाने और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग जाने का प्रयास किया। है। इस मामले के अनुसार 8- 9 नवम्बर की रात को बदमाशों ने पुलिस को छकाया। जिसके बाद सिओ सिटी को गाड़ी पर फायर करना पड़ा। इसको लेकर व्यास कॉलोनी थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

गनमैन सिओ सिटी राजेश कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपित ने नियमों को तोड़ते हुए गाड़ी को टक्कर मारने का प्रयास किया। जिसके बाद गाड़ी को रोकना चाहा तो आरोपित ने गाड़ी को नहीं रोका। जिसके लिए सिओ सिटी ने गाड़ी के टायर फायर किया लेकिन भी आरोपित बच निकले। परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर रामपुरा बस्ती के रहने वाले युवक दिनेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रुकने का एस इशारा किया लेकिन, चालक कार को नौर तेज गति से भगा लिया। कार च ने पीछा कर रही पुलिस की टक्कर मारने गाड़ा को

पुलिस टीम ने गाड़ी को रुकने का एस इशारा किया लेकिन, चालक कार को नौर तेज गति से भगा लिया। कार चालक ने पीछा कर रही पुलिस की टक्कर मारने गाड़ी को का प्रयास किया। पुलिस टीम ने करीब पांच-सात किलोमीटर तक पीछा किया। इसके बाद सीओ श्रवणदास संत ने गाड़ी को रुकवाने के लिए कार के टायर में गोली मारी। इसके बावजूद चालक ने कार नहीं रोकी। बाद में कार दूर रोही में छोड़कर भाग गए। पुलिस टीम वहां पहुंची तब कार मिली।

 


Share This News