ताजा खबरे
IMG 20240924 WA0213 रफी नाईट में नीलेश के साथ दर्शक झूमे, कल्ला ने भी खूब बटोरी तालियां Bikaner Local News Portal मुंबई
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। अप्रतिम इवेंट्स द्वारा रफी की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित संगीत संध्या में लोग झूम उठे। बीकानेर के वेटरनरी ऑडिटोरियम में हुई नाईट में अहमदाबाद से आए रफी वॉइस के सिंगर निलेश ब्रह्म भट्ट ने मोहम्मद रफी के एक से बढ़कर एक रोमांटिक गाने सुना कर श्रोताओं को बांधे रखा! युगल गानों में उनके साथ दे रहीं थी बीकानेर की गायिका गोपिका सोनी एवं दीपिका प्रजापत। संगीत संध्या का शुभारंभ दीपक बंसल अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीएचईडी, अजय ऐरन अधीक्षण अभियंता पीएचईडी, युवा व्यवसाय राकेश कल्ला व रॉयल एनफील्ड के लालचंद चौधरी ने किया।

IMG 20240924 WA0214 रफी नाईट में नीलेश के साथ दर्शक झूमे, कल्ला ने भी खूब बटोरी तालियां Bikaner Local News Portal मुंबई
Dr ashok ojha giving prize


लाइव आर्केस्ट्रा पर हुए इस कार्यक्रम में निलेश ब्रह्मभट्ट ने ऑडियंस को भी खड़े होकर नाचने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में हर एक शख्स चाहे वह महिला हो अथवा पुरुष आर्केस्ट्रा की धुन पर थिरक रहा था! ऐसा लग रहा था मानो संगीत के समुद्र में सब गोते लगा रहे हों । कार्यक्रम का संचालन अप्रतिम क्लब के सदस्य देवेंद्र सिंह व डॉ मनीषा विश्वकर्मा ने किया! नई प्रतिभा के रूप में उभरे मोहक कल्ला ने पर्दा है पर्दा, कव्वाली गाने पर श्रोताओं ने खूब तालियां बजाकर भरपूर समर्थन दिया। प्रथम क्लब के सदस्य व इस कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर प्रवीन कुमार शर्मा ने बताया कि सह गायक गायिकाओं के रूप में अप्रतिम क्लब के सदस्य हैप्पी सिंह, दीपक खत्री, डॉ सुरेंद्रनाथ, सीमा सैनी, सीमा माथुर, रजनी खत्री,देवेंद्र सिंह व प्रवीन कुमार शर्मा थे! म्यूजिक अरेंजर ताहिर व शाहिद की साउंड ऑपरेटिंग का निर्देशन मुकेश गुप्ता कर रहे थे।


Share This News