ताजा खबरे
WhatsApp Image 2024 03 28 at 15.07.05 सिंथेसिस से जुड़े कुलदीप सर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस संस्थान के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि इस सैशन से फिजिक्स के व्याख्याता कुलदीप छिंपा ने सिंथेसिस जोईन किया है। इसके पहले सर ने फिजिक्स वाला और अनएकेडमी कोटा में पढाया है। सर ने एन.आई.टी. जालंधर से बी.टैक किया हुआ हैं। फिजिक्स में चार सालों का अनुभव नीट और आईआईटी कोचिंग का है।  इस प्रकार के अनुभव को ध्यान में रखते हुए कुलदीप  सर को सिंथेसिस परिवार का हिस्सा बनाया गया हैं। इनके अनुभव का लाभ लेकर अब तक लगभग 250 विद्यार्थी प्रीमेडिकल व प्री इंजीनियरिंग में चयनित हो चुके हैं।


Share This News