ताजा खबरे
IMG 20201102 WA0072 समाजसेवी और मूलसा फूलसा के संचालक कन्हैया महाराज नहीं रहे Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। बीकानेर पान मर्चेंट एसोशिएशन के कोषाध्यक्ष पान विक्रेता कन्हैयालाल सेवग उर्फ कन्हैया महाराज का विगत रात्रि 3.30 बजे निधन हो गया। कन्हैया महाराज 10 दिनों से बीमार चल रहे थे। प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि श्री कन्हैयालाल सेवग के निधन पर प्रमुख लोगो ने शोक व्यक्त किया
राजस्थान सरकार के काबीना मंत्री डॉ बुलाकीदास कल्ला ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि मिलनसारिता और खुशमिजाज के व्यक्ति का यू चले जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है कल्ला ने परमपिता परमेश्वर से उनकी आत्मिक शांति की प्रार्थना करते हुए परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने शोक प्रकट करते हुए उनके निधन को सभी वर्ग समाज के लिए बड़ा आघात बताया यशपाल ने कहा कि महाराज के हर व्यक्ति के साथ याराना संबंध थे
मुलसा फुलसा पान भंडार के संचालक 74 वर्षीय कन्हैयालाल सेवग उर्फ महाराज शाकद्वीपीय ब्राह्मण बंधु चैरिटेबल ट्रस्ट राजस्थान प्रांतीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा के पूर्व कोषाध्यक्ष ,निखिल महासंघ के कार्यकारिणी सदस्य, उच्च शिक्षा समिति व सामूहिक विवाह समिति के सदस्य रहे कन्हैया महाराज बीकानेर पान मर्चेंट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष भी हैं उनके असामयिक निधन पर बीकानेर सहित देश भर के प्रमुख लोगो ने शोक प्रकट किया है
शाकद्वीपीय बंधु ट्रस्ट के अध्यक्ष आर के शर्मा, भाई बंधु चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती कामिनी भोजक “मैया” मंत्री नितिन वत्सस, मंत्री के.के.शर्मा प्रांतीय महासभा के अध्यक्ष सत्यदीप शर्मा, महामंत्री संजय शर्मा, मावड़िया प्रन्यास के बजरंगलाल सेवग, कोषाध्यक्ष गिरधर पंडित शर्मा श्यामोजी वंसज ट्रस्ट के अध्यक्ष् बाबूलाल सेवग, सूर्य मंदिर संचालक मदनमोहन शर्मा रांची के दीपक उपाध्याय, आसाम के लक्ष्मी नारायण पांडे, रायपुर के दिलीप शर्मा, राकेश गुरुजी जलगांव से शिव प्रसाद शर्मा, महेंद्र गजानन शर्मा, मध्य प्रदेश से भेरूलाल, बाड़मेर से महेश शर्मा फतेहपुर से भवानी शंकर नागौर से दिलीप भोजक,सूरत से बलदेव प्रसाद,भीलवाड़ा से राधेश्याम, सुजानगढ़ से गिरधर शर्मा, लाडनू से महेश भोजक व लक्ष्मीकांत भोजक, जोधपुर से नवदीप शर्मा महिपाल शर्मा, जगदीश हटीला बीकानेर से पार्षद दुलीचंद, पार्षद अनामिका शर्मा, पूर्व पार्षद राजा सेवग,दाऊदयाल सेवग,सत्यदेव शर्मा,सूर्यप्रकाश शर्मा,शंकर सेवग रमेश भोजक संमीर, राजेश शर्मा सत्यनारायण शर्मा,पुरषोत्तम सेवक,निर्मल कुमार शर्मा, जवाहर लाल शर्मा, विजय शंकर शर्मा ,डॉ कल्पना शर्मा, वीणा शर्मा, उर्मिला भोजक, मनोज भोजक, हरीश बी शर्मा, चंद्रकांत शर्मा,शरद, नीरज कनय, भुवनेश सतीश शर्मा सहित प्रमुख लोगो ने शोक प्रकट करते हुए आत्मिक शांति की प्रार्थना की।


Share This News