ताजा खबरे
पाकिस्तान जिम्मेदार, भारत ने सेना को दी खुली छूटपाकिस्तान ने तोड़ा सीज फायर, राजस्थान के इन जिलों में फिर से ब्लैक आउटब्लैक आउट पर जिला प्रशासन ने कही ये बातभारत और पाकिस्तान युद्ध विराम पर सहमत ! अमेरिका के राष्ट्रपति का दावा, किया ट्वीटभारत-पाक तनाव : दुकानदार अपनी दुकानों के आगे ना रखें सामान, रेड अलर्ट पर हो सकती है परेशानी, जिला कलेक्टर के निर्देशनहर बंदी ख़त्म! पानी छोड़ने की तैयारी, भारत पाकिस्तान में तनाव का असरयुद्ध : बीकानेर में फिर रेड अलर्ट जारीबीकानेर में ग्रीन अलर्ट, बाजार खुले रहेंगे, केवल 7 बजे से बंद होंगे: जिला प्रशासनबीकानेर पुलिस ने जारी की नागरिक अपीलबीकानेर के इस गांव में मिला मिसाइल खोल
IMG 20230609 192942 पूर्व मंत्री भाटी भड़के, सानिवि में घेराव, कार्रवाई शुरू Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के नेतृत्व में आज सानिवि विभाग में घेराव किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने लिखित में कहा कि भाटी की सड़क संबंधित शिकायतों के निवारण के लिए कदम उठाने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है। बीकानेर में आज अपने पूर्व घोषित घेराव कार्यक्रम के तहत पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी शुक्रवार को कार्यालय अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता में सुबह 11.00 बजे जिले के कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। वहां पूर्व मंत्री भाटी ने अपने परिचित तेवरों के साथ अधिकारियों को बताया – पिछले एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान बीकानेर क्षेत्र में निर्मित लगभग सभी सड़कों के निर्माण कार्य जी शिड्यूल अनुसार नहीं होने के साथ ही 800 आरडी से राववाला 156 आरडी वाया माणकासर सड़क, 945 आरडी कोलायत लिफ्ट के सामान्तर सड़क कोलायत लिफ्ट की टेल तक, कोडमदेसर से राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 1 गजनेर चौराहे तक इंदिरा गांधी मुख्य नहर 750 आरडी से कोडमदेसर वाया भानीपुरा जयमलसर तक, राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 11 से नाल बाईपास से हाडला भाटियान वाया बच्छासर, कोलासर, अक्कासर सड़क निर्माण के अलावा बीकानेर क्षेत्र की लगभग सभी सड़कों के निर्माण कार्य जी- शिड्यूल के अनुसार नहीं हुए हैं।

इन मुद्दों पर अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग व देवी सिंह भाटी के साथ वार्ता हुई। इसके उपरान्त लिखित समझौते में अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता ने कहा – भाटी द्वारा दिये गये मांग पत्र में वर्णित सभी सड़कों का गुलाब सिंह सेवानिवृत अधिशाषी अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 15 दिवस में जांच करवाने की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव आज ही मुख्यालय प्रेषित कर दिये जायेंगे। वहीं नवनिर्मित सड़कों के किनारे मलबे को हटाने व बरम को सही करवाने की कार्यवाही मानसून से पूर्व करवायी जायेगी ताकि सड़कों पर बरसात का पानी इकट्ठा ना हो, ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही सड़कों के कार्य के सूचना पट्ट हिन्दी भाषा में लिखवा कर लगाये जाने के साथ हो अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता द्वारा दिनांक 08.062023 को मांग पत्र में उल्लेखित सड़कों का निरीक्षण किया गया है उन सभी सड़कों के संवेदकों को दिनांक 12.06.2023 को इस कार्यालय द्वारा नोटिस जारी करते हुए संबंधित अभियन्ताओं को कार्यवाही करने हेतु पाबन्द किया गया है।भाटी द्वारा घेराव की सूचना के साथ ही शुक्रवार सुबह 10 बजे से ही बीकानेर जिले से कार्यकर्ता कार्यालय अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग बीकानेर पर पहुंचने शुरू हो गये। 11:00 बजे तक वहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का जमावड़ा हो गया।


Share This News