ताजा खबरे
पीबीएम हॉस्पिटल व मेडिकल कॉलेज में हुए ये कार्यक्रममाणक अलंकरण समारोह मंगलवार को जयपुर में, जनसंपर्क श्रेणी में आचार्य और महिला लेखिका श्रेणी में डाॅ. व्यास पुरुस्कृत होंगेनियम विरुद्ध पट्टे जारी करने पर ग्राम विकास अधिकारी निलंबितबीजेपी: बीकानेर शहर के इन मंडलों के निर्वाचन से हटी अंतरिम रोकबीकानेर में यहां आधा स्टाफ मिला अनुपस्थित, 20 को कारण बताओं नोटिस जारीबिजली बंद रहेगी, परकोटे के इन इलाकों में असर अधिकबीकानेर के भंवरलाल व्यास नेशनल गेम्स में होंगे राजस्थान टीम के मैनेजरबीकानेर भाजपा देहात अध्यक्ष की घोषणा **मंत्री गौतम दक का स्वागतविद्यालयों के समय को लेकर जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश, बीकानेर की अन्य खबरेंयुवाओं में बढ़ रही है बेचैनी, 25 साल की उम्र में एंग्जाइटी, रोग और डिप्रेशन के शिकार, ये है बचाव के उपाय!
IMG 20210920 010325 2 बैंक में पैसा जमा करने और निकालने के लिए नया नियम Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बैंक से पैसा निकलवाने और जमा कराने के लिए नया नियम शीघ्र लागू होगा। केंद्र सरकार ने बैंक खाते में एक निश्चित सीमा के अधिक पैसे जमा करने या निकालने को लेकर नया नियम लागू किया है यह 26 मई से प्रभावी होगा। वहीं किसी बैंक या डाकघर में चालू खाता खोलने के लिए भी यह नियम लागू किया गया है। खास बात यह है कि सरकार ने उपरोक्त दोनों कार्यों के लिए आधार या पैन (स्थाई खाता संख्या) को अनिवार्य कर दिया है।अब 20 लाख रुपये से अधिक की राशि जमा करने या निकालने पर यह नियम लागू होगा. सीबीडीटी ने 10 मई को अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दे दी थी। इसके अलावा किसी बैंक या डाकघर में चालू खाता या कैश क्रेडिट खाता खोलने के लिए भी यह जरूरी होगा। इससे वित्तीय लेनदेन में पारदर्शिता बढ़ेगी.

यह है नया नियम
इसकी खास बात यह कि किसी व्यक्ति को पैन की जानकारी देने की जरूरत है लेकिन उसके पास पैन नहीं है तो वह आधार की बायोमीट्रिक पहचान देकर काम निपटा सकता है. लेनदेन के समय पैन नंबर दिए जाने के बाद कर अधिकारियों के लिए लेनदेन पर नजर रखना सरल हो जाएगा.।सीबीडीटी ने नए नियम इनकम टैक्स (15वां संशोधन) रूल्स, 2022 के तहत तैयार किए हैं बैंक, डाकघर या सहकारी समितियों को एक वित्त वर्ष में 20 लाख रुपये से अधिक के लेनदेन की जानकारी देना अनिवार्य होगा।


Share This News