ताजा खबरे
IMG 20220202 004525 78 राजस्थानी लघुकथा संग्रह "तिस" का लोकार्पण * एक्यूप्रेशर कैम्प 27 को Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar post, बीकानेर । शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान के तत्वावधान में शनिवार को पवनपुरी में कथाकार पूर्णिमा मित्रा के राजस्थानी लघुकथा संग्रह “तिस” का लोकार्पण किया गया । कार्यक्रम में सुश्री मित्रा का सम्मान किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अजय जोशी ने कहा की बंगाली मूल की रचनाकार सुश्री पूर्णिमा मित्रा ने हिंदी और राजस्थानी में राष्ट्रीय स्तर सृजन किया है  । उन्होंने कहा की पूर्णिमा की भाषा और सृजन सशक्त और सार्थक है । कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार भवानी शंकर व्यास विनोद ने कहा कि पूर्णिमा की लघुकथाएं मौलिक और मार्मिक कथ्य से परिपूर्ण है । उन्होंने कहा कि मित्रा की रचनाओं में सामयिकता है । वरिष्ठ लघुकथकर अशफाक कादरी ने लघुकथा के महत्व और प्रासंगिकता और चर्चा करते हुए सुश्री पूर्णिमा मित्रा की लघुकथाओ की मीमांसा की । कार्यक्रम में डॉ. सुमन बिस्सा ने कहा कि सुश्री मित्रा की लघुकथाओं में नारी विमर्श और समय की चुनौतियां है । कवि कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने मित्रा की लोकार्पित पुस्तक को अद्वितीय बताया । कार्यक्रम में वरिष्ठ कथाकार श्रीमती आनंद कौर व्यास ने मित्रा की लघुकथाओ को प्रासंगिक बताया । कार्यक्रम में सुश्री मित्रा ने अपना रचनाकर्म साझा किया । प्रेरणा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रेम नारायण व्यास ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

img 20220326 wa02818122183069849641999 राजस्थानी लघुकथा संग्रह "तिस" का लोकार्पण * एक्यूप्रेशर कैम्प 27 को Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar post न्यूज। अर्पण सेवा समिति द्वारा दि 27 मार्च 2022 रविवार को शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक एक्यूप्रेशर का कैंप लगाया जाएगा
इस केम्प में के. के .खत्री अपनी सेवाएं देंगे
स्थान-पवनपुरी सेक्टर नंबर 4 नेहरू बाल उद्यान पार्क। संपर्क- राजकुमार भाटिया 79 7676 8153


Share This News