ताजा खबरे
IMG 20220222 185434 scaled मैं सीएम पद की दावेदार नहीं-सांसद दिया कुमारी Bikaner Local News Portal जयपुर
Share This News

Thar पोस्ट, राजस्थान/बीकानेर। बीजेपी की राजसमंद सांसद दिया कुमारी ने कहा कि वह सीएम पद की दावेदार नहीं है। बीकानेर में पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि संगठन जो भी तय करेगा, वो उसकी अनुपालना करेगी। पार्टी जो भी तय करेगी, उसकी पालना करेंगी। यह संगठन पर है कि मैं सांसद या विधायक का चुनाव लड़ू।
इसके लिए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष माफी मांगे
आज बीकानेर में सांसद दियाकुमारी ने महाराणा प्रताप पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द डोटसरा की ओर से की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि डोटसरा को इस बारे में सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। रीट परीक्षा के बाद भाजपा के विरोध को देखते हुए डोटसरा बौखला गये है।

देश का मास्टर प्लान बनेगा जो आगामी 25 वर्षों के लिये तैयार किया गया है इसे देखते हुए केन्द्रीय बजट तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि बजट आगामी दशकों तक कायम रहने वाले विकास की शुरूआत करेगा। इसके अलावा, सरकार ने एक लाख करोड़ रुपए के अभूतपूर्व ब्याज मुक्त ऋण आवंटित करके राज्यों के साथ काम करने के अपने इरादे का स्पष्ट संकेत दिया है। इंफ्रास्ट्रक्चर के संदर्भ में, बजट में राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क में 25,000 किलोमीटर का विस्तार करने का प्रावधान है, जो ग्रामीण क्षेत्रों व दूरदराज के गांवों तक की अत्यंत आवश्यक कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगा।उन्होंने कहा कि 60,000 करोड़ रुपये के महत्वपूर्ण आवंटन के साथ ‘जल जीवन मिशन’ का विस्तार और छह नदियों को आपस में जोडऩे से हर घर जल सुनिश्चित हो सकेगा। गरीबों व वंचितों के जीवन में सुधार के लिए प्रौद्योगिकी पर ध्यान केंद्रित करते हुए महिलाओं व बच्चों को भी समर्थन की पहल की जा रही है। देश में सड़कों का जाल बिछेगा,स्टार्टअप में बढ़ोत्तरी हुई है। वार्ता के दौरान माधोराम चौधरी,भाजपा शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह व महामंत्री मोहन सुराणा भी मौजूद रहे।


Share This News