ताजा खबरे
IMG 20210913 125528 30 कोरोना: मृतकों की संख्या फिर बढ़ी * गंगाशहर में लगेगा मेला Bikaner Local News Portal दिल्ली
Share This News

Thar पोस्ट, नई दिल्ली। कोरोना से देश मे मरने वालों की संख्या फिर से बढ़ रही है। हालांकि बीते 24 घंटे में कोरोना के मामलों में तो गिरावट देखी गई, लेकिन मृतकों की संख्या ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। सोमवार को कोरोना से 453 लोगों की जान गई है। कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या में करीब तीन गुना बढ़ोतरी ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। यद्दपि देशभर में कोरोना के कुल मामलों में कमी देखी गई है। सोमवार को कोरोना के महज 5,326 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, इससे पहले रविवार को 6,563 नए मामले सामने आए थे। इस लिहाज से रविवार के मुकाबले सोमवार को कोरोना के मामले में 1200 से ज्यादा की गिरावट है।

Thar पोस्ट, बीकानेर। अभातेयुप के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद गंगाशहर के किशोर मंडल द्वारा 26 दिसंबर 2021 को किशोर फिएस्टा 2.0 का आयोजन तेरापंथ भवन गंगाशहर में सुबह 9:30 बजे से किया जाएगा।
तेरापंथ किशोर मंडल संयोजक कुलदीप छाजेड़ ने बताया कि इस विशेष मेले में सारा आयोजन और प्रबंधन किशोर साथियों की अलग-अलग टीम बनाकर किया जा रहा है सहसंयोजक दीपेश बैद ने बताया कि मेले में गेम्स, फूड जोन, लकी ड्रॉ, सेल्फी प्वाइंट ट्रेडिंग स्टॉल, प्रतियोगिताएं, जैन संस्कार विधि से सामूहिक जन्मोत्सव आदि ढे़र सारे कार्यक्रम आयोजित होंगे।
तेयुप मंत्री देवेंद्र डागा ने कहा कि इस मेले में स्टॉल बुक करने के लिए आप 7568163404 या 9610527380 पर संपर्क कर सकते है। तेयुप अध्यक्ष विजेंद्र छाजेड़ ने बताया कि इस अनोखे मेले में निर्धारित शुल्क देकर कोई भी प्रवेश ले सकता है व रचनात्मक कार्यक्रमों में परिवार सहित सहभागी बन सकता है। किशोर मंडल की पूरी टीम इन कार्यक्रमों को अंतिम रुप देने में लगी है।


Share This News