ताजा खबरे
हनुमानगढ़ में टायर फेक्ट्री में लगी भीषण आग ,लाखों का सामान जलावक्फ एक्ट सेक्शन 40 आखिर है क्या ?बीकानेर में तीन दिवसीय रामलीला शुक्रवार सेखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने की अमृत 2.0 के कार्यों की प्रगति समीक्षाकिसानों को मिले सस्ती बिजली, निर्बाध हो आपूर्ति –श्री अंशुमान सिंह भाटीअनियमितताएं पाए जाने पर 17 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित, एक निरस्तबीकानेर में वाहन की टक्कर से युवक की मौतबिजली बंद का असर 4 घंटे तक रहेगाबीकानेर : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को वरिष्ठ प्रदर्शकों ने सौंपा ज्ञापनसमस्या से समाधान की ओर’ कार्यक्रम में राठी ने एसोसिएट संस्थाओं के साथ बैठक ली
IMG 20211117 123128 तीन-पीढी-तीन रचनाकारों" का सम्मान समारोह 19 नवंबर को Bikaner Local News Portal साहित्य
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। साहित्यिक-सामाजिक संस्था शबनम साहित्य परिषद् द्वारा गत वर्षो की भांति अर्पित किए जाने वाले महत्वपूर्ण सम्मान की कड़ी में नवाचार करते हुए बीकानेर के प्रतिष्ठित साहित्यिक रंगा परिवार की तीन-पीढी-तीन रचनाकारों का सम्मान ‘‘आपका सम्मान-आपके द्वार’’ के तहत राष्ट्रीय स्तरीय शबनम साहित्य सम्मान 2021 बीकानेर में 19 नवंबर को प्रदान किया जावेगा।
संस्था के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक शायर अब्दुल समद राही एंव कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ शायर क़ासिम बीकानेरी ने बताया कि सम्मानित होने वालों में रंगा परिवार के बीकानेर एवं प्रदेश के वरिष्ठतम साहित्यकार-कवि नाटककार एवं केन्द्रीय साहित्य अकादेमी नई दिल्ली के मुख्य राष्ट्रीय पुरस्कार से पुरस्कृत लक्ष्मीनारायण रंगा जिनकी 125 पुस्तकें हिन्दी-राजस्थानी की प्रकाशित हो चुकी है।
इसी कड़ी में आपके पुत्र वरिष्ठ कवि-कथाकार-व्यंग्यकार-अनुवादक एवं आलोचक कमल रंगा भी केन्द्रीय साहित्य अकादेमी नई दिल्ली के अनुवाद विधा के राष्ट्रीय पुरस्कार से पुरस्कृत हैं ।
इसी क्रम में रंगा परिवार की तीसरी पीढ़ी के युवा कवि-कथाकार एवं स्तंभकार पुनीत कुमार रंगा की भी दो पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। पुनीत रंगा हिन्दी-राजस्थानी एवं अंग्रेजी भाषा में सृजनरत है।कार्यक्रम संयोजक क़ासिम बीकानेरी ने बताया कि उक्त सम्मान समारोह स्थानीय नागरी भण्डार स्थित सुदर्शन कला दीर्घा में 19 नवम्बर 2021 को शाम 4:30 बजे रखा गया है जिसकी अध्यक्षता राजस्थानी, हिंदी के वरिष्ठ साहित्यकार एवं जागती जोत पत्रिका के संपादक शिवराज छंगाणी करेंगे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कवि आलोचक डॉ. मदन सैनी रहेंगे। राही ने बताया कि सम्मान स्वरूप सम्मान-पत्र, शॉल, साफा, श्रीफल, माला आदि से तीनों रचनाकारों का सम्मान होगा। उक्त सम्मान हेतु संस्था के पदाधिकारी वरिष्ठ साहित्यकार वीरेंद्र लखावत,वरिष्ठ शायर रशीद ग़ौरी एंव संस्था संरक्षक सत्तूसिंह भाटी बीकानेर आकर भव्य समारोह में सम्मान अर्पित करेंगे। क़ासिम बीकानेरीl


Share This News