ताजा खबरे
IMG 20211025 123921 1 मंगलवार को आधे बीकानेर में बिजली बंद* Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर।। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसार निगम पूगल रोड़ 132 केवी सब स्टेशन में विद्युत उपकरणों के रख-रखाव के लिए मंगलवार को प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया कि पूगल रोड़ 132 केवी सब स्टेशन में विद्युत उपकरणों के रख-रखाव के लिए प्रातः 7 बजे से सोनगिरी कुंआ, पारीक चौक, डागा चौक, पाबूबारी के अन्दर, सैटेलाइट हॉस्पिटल, जस्सूसर गेट, सीताराम गेट के बाहर, विश्वकर्मा गेट के बाहर, नैनों का मोहल्ला, चून्ना भट्टा, कालू मोदी के बाड़े के पास, प्रताप बस्ती के पास, कब्रिस्तान, चौखूंटी पुलिया, सुभाष रोड़, जिन्ना रोड़, मघाराम कॉलोनी, चैन नाथ धूना, कोठारी हॉस्पिटल के पास, रांका भवन, पूगल बस स्टेण्ड, पण्डित धर्म कांटा, कसाईयों की बारी, बिन्नानी चौक, दाऊजी मन्दिर रोड़, चुनगरों का मोहल्ला, जोशीवाड़ा, दो पीर, डूडी सिपाहियों का मोहल्ला, भाटियों का चौक, आसानियों का चौक, तेलीबाड़ा, बख्तावरों का कुआं, जगमन कुंआ, प्रताप मॉल के पीछे, नत्थूसर बास, नया शहर थाना, माहेश्वरी भवन, धर्म नगर द्वार, विश्वकर्मा गेट, सर्वोदय बस्ती, रेलवे वर्कशॉप, रेलवे हॉस्पिटल, गुरूद्वारा, अंत्योदय नगर, डीटीआर, जवाहर नगर, हरिजन बस्ती, एम एम ग्राउण्ड के पीछे, बंगला नगर, पूगल रोड़, सब्जीमण्डी, चुंगी चौकी, जैसलमेर रोड, नाल रोड़, अंसल कॉलोनी, कृष्णा विहार, महाराजा गंगासिंह विश्व विद्यालय, विश्वकर्मा कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, रंगा कॉलोनी, एफसीआई गोदाम के पीछे, गणगौर स्कूल के पास, मुस्तफा मस्जिद, बाबू मार्केट, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी सैक्टर 1 से 17, ऊनमण्डी, पूगल रोड ब्रिज, सरकारी हॉस्पिटल, भीम नगर, रंगोली फैक्ट्री, काजरी फार्म हाउस, लालगढ़ स्टेशन, रामपुरा गली नम्बर 1 से 23, कबीर आश्रम, ओड़ो का मोहल्ला, रेलवे वर्कशॉप, करनी इण्डस्ट्रियल एरिया, करमीसर रोड़ डी-1, विश्नोई मौहल्ला, जीवन नाथ बगेची, सेक्टर एफ डी सी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, भूतनाथ मन्दिर के पास, सुथारों की श्मशान, करमीसर रोड, मुरलीधर सेक्टर 3, आश्रम के पास, श्रीराम नगर, कल्ला पैट्रोल पम्प के पीछे, सहारण पैट्रोल पम्प, टाटा मोटर, एग्रीकल्चर यूनीवर्सिटी, इण्डस्ट्रियल एरिया बीछवाल आदि क्षेत्रों में 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।


Share This News