ताजा खबरे
IMG 20210820 WA0202 कल 21 केंद्रों पर टीकाकारण Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। शनिवार को श्रीडूंगरगढ़ व बीकानेर शहर के 21 केन्द्रों पर ऑनलाइन बुकिंग कर होगा टीकाकरण।वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स से भी होगा बीकानेर शहर में टीकाकरण। मिलिट्री व रेलवे हॉस्पिटल में वर्कप्लेस सत्र86 ग्रामीण केन्द्रों पर ऑन स्पॉट रेजिस्ट्रेशन कर होगा कोविड टीकाकरण। 18+ 45+ 60+ सभी के लिए हो रहे साझा सत्र।

घरेलू सामान से कलात्मक राखी बनाने का दिया प्रशिक्षण|
महिलाओं के लिए आर्थिक आत्मनिर्भरता बेहद जरूरी : डॉ. अर्पिता गुप्ता
Tp न्यूज़। आर.एल.जी. फाउंडेशन द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत महिलाओं को ऑनलाइन राखी बनाने का प्रशिक्षण दिया, जिसके समापन कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा कॉलोनी की आंगनवाड़ी 46,II मे आयोजित किया गया|
संस्थान की अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने बताया की हस्त निर्मित राखियां सिखाने का मुख्य उद्देश्य जहां महिलाओं मे नए हुनर का विकास करना वही उनको आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है|
प्रशिक्षण में जरूरतमंद महिलाओं के लिए घर में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के समान से राखियां बनाने व पैकिंग का प्रशिक्षण दिया गया|
श्रीमती निति शर्मा द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को सूती,रेशमी, कागज़, धागे,मोली, रुद्राक्ष, तुलसी चंदन के दाने, मोती आदि से राखी बनाने व सुंदर पैकिंग करने के गुर सिखाए गए|
कार्यक्रम मे आकर्षक राखियां बनाने वाली महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश सियोता,मंजू लता रावत, भावना रावत,उषा, सरोज आदि की मुख्य भूमिका रही।


Share This News