ताजा खबरे
IMG 20200906 WA0116 मातृ शक्ति ने पौधरोपण किया Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। आज वंदे मातरम मंच के द्वारा आज वन महोत्सव में मातृशक्ति द्वारा उदयरामसर रोड पर गणेश धोरे के पावन स्थल पर पौधारोपण भक्ति भजन कार्यक्रम और पौधों को मोली बांधकर उनको बचाने का संकल्प लिया गया। वंदे मातरम महिला मंच की शालू सेन ने बताया सुबह 7:00 बजे मंच के महिला कार्यकर्ता हाथों में पावड़ा कुदाली लिए हुए धोरे पर पहुंचकर पौधे लगाए पानी दिया और उनको बचाने का संकल्प भी लिया। वंदे मातरम टीम ने अलग-अलग स्थानों पर 10 जगह पौधे लगाए हैं वंदे मातरम मंच के संयोजक विजय कोचर मालचंद जोशी संजय ओझा के नेतृत्व में गेम नाथ रोड स्थित धोरे पर पूर्व में में लगे हुए पौधो को पानी दिया साल संभाल किया। और पौधे भी लगाए।

मंच की महिला सह संयोजक शालूसेन ने बताया कि आज पौधारोपण कार्यक्रम में श्रीमती ज्योति गौड, इंदु पांडे उर्मिला शर्मा, वंशिका गौड़ सोनिया शर्मा संध्या तिवारी शारदा वर्षा नायक आदि महिलाओं ने हिस्सा लिया। गणेश भगवान के दर्शन के पश्चात वंदे मातरम मंच के द्वारा लगाए गए वहां पूर्व पौधे जो पेड़ बन गए हैं उनको श्रीमती इंदु पांडे के नेतृत्व में मौली बांधकर आजीवन पेड़ों को बचाने का भी संकल्प लिया।


Share This News