ताजा खबरे
शिक्षा विभाग के 5005 उप प्राचार्य पदोन्नतरिडमलसर सिपाहियान् गाँव में बालिका दिवस कार्यक्रमपंचायत उप चुनाव कार्यक्रम घोषित ** खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा ने 3 करोड़ 41 लाख रुपए के विकास कार्यों का किया शिलान्यासअखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत में आचार्य बने अध्यक्षजिला कलेक्टर और एसपी ने किया विद्यार्थियों से संवादवन विभाग की त्वरित कार्रवाई से बची रेगिस्तानी लोमड़ी की जानबीकानेर : ऑनलाइन ठगी करने वाले अन्तर राज्य गिरोह को पकड़ाखास खबर : एक नज़र- Headlinesबीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौतबीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिल
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 59 15 आईपीएस अफसर बदले Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, जयपुर। राज्य सरकार ने देर रात आदेश जारी कर 15 आईपीएस अफसरों को बदला है। इसमें सिरोही, नागौर और सवाईमाधोपुर के एसपी प्रमुख है। सिरोही और नागौर के एसपी पर आरोप लग रहे थें। सिरोही तक जांच टीम तक सरकार ने भेजी थी, जबकि नागौर में सांसद हनुमान बेनीवाल ने गंभीर आरोप लगाए थें। सवाईमाधोपुर एसपी कृषि मंत्री लालचंद कटारिया के दामाद हैं जिन्हें अब राजसमंद भेजा गया है जबकि नागौर की एसपी श्वेता धनकड़ को जयपुर में यातायात का उपायुक्त लगाया गया है। सिरोही एसपी हिम्मत अभिलाष टांक को किशनगढ़ के पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र में भेज दिया गया है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार राजेश सिंह सवाईमाधोपुर, राजेन्द्र प्रसाद गोयल को चित्तौडग़ढ़ एसपी बनाया गया है। अभी हाल में बहाल हुए पंकज कुमार चौधरी को कमाण्डेन्ट स्टेट डिजास्टर रेस्पोन्स फोर्स, जयपुर में नियुक्ति दी गई है। इसी प्रकार दीपक भार्गव को पुलिस अधीक्षक एसओजी जयपुर, भूवन भूषण यादव को पुलिस उपायुक्त पुलिस आयुक्तालय जोधपुर, प्रहलादसिंह किशनियां पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर पूर्व पुलिस आयुक्तालय जयपुर, आर्दश सिंधूं पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, अभिजित सिंह पुलिस अधीक्षक नागौर,चूनाराम जाट पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर, धर्मेन्द्र सिहं पुलिस अधीक्षक सिरोही, सुधीर चौधरी पुलिस अधीक्षक राजसमंद, हर्षवर्धन अग्रवाल पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर तथा राजऋषि राज वर्मा परिसहाय राज्यपाल जयपुर के पद पर नियुक्त किया गया है।


Share This News