ताजा खबरे
एमजीएसयू : विश्वविद्यालय के वार्षिक कैलेंडर का हुआ लोकार्पणपीबीएम अस्पताल में 1000 नग कम्बल और 3 नग सक्शन मशीन प्रदानकाव्य गोष्ठ में देंगे सड़क सुरक्षा का संदेशआग की चपेट में आने से बालिका की मौतजम्मू में रहस्यमयी ढंग से 17 की मौत, केंद्र से टीम पहुँचीखास खबर::एक नज़र, जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय हालात में मौतें, केंद्र की टीम राजौरी पहुंची, मृतकों की संख्या 17शादियों के सीजन में बारिश का सितम, मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर परकोटे में बिजली बन्द रहेगीनिशुल्क जांच शिविर 22 को द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर परसरहद से समंदर’ बाइक रैली 22 को वाघा बॉर्डर से होगी रवाना, बीकानेर से होकर गुजरेगी
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 39 बीकानेर में इतने है होम क्वारेन्टइन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर में कोरोना कम हुआ है। अभी गया नहीं है। इसलिए अब और सावधानी की जरूरत है। बीकानेर में आज 219 लोग रिकवर हुए हैं। कुल सेम्पल- 1504
पॉजिटिव- 43
रीकवर-. 219
कुल एक्टिव केस- 740
कोविड-केयर सेंटर- 13
हॉस्पिटल- 265
होम क्वारेन्टइन- 462
कन्टेन्टमेंट जोन- 09
19 माइक्रो कंटेनमेंट

Tp न्यूज़। भाजपा गोपेश्वर मंडल बीकानेर ने आज शनिवार को एडीएम सीटी अरुण प्रकाश शर्मा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल के नाम दिए ज्ञापन में बीकानेर गजनेर रोड़ स्थित मजार विवाद के संबंध में यह कि प्रशासन द्वारा विवादित मजार कमेटी के साथ मिलीभगत कर कोरोना महामारी के चलते पूर्ण लाकडाउन की धज्जियाँ उड़ाते हुवे सरकारी भूमि एवं विवादित स्थल पर अतिक्रमण करवाया।निर्दोष कार्यकर्ताओ व सामाजिक संस्थाओं पर झुठे मुकदमे दर्ज कर दुर्भाग्यपूर्ण कार्यवाही कर रहे हैं।ज्ञापन के माध्यम से आपसे निवेदन है कि इस विवादित मजार निर्माण प्रकरण हस्तक्षेप कर प्रसासंन से वास्तविक रिपोर्ट तलब कर अतिक्रमण करवाने के दोषी पुलिस एवं प्रसासनिक अधिकारीयों पर कार्यवाही करे एवं भाजपा के कार्यकर्ताओ के विरुद्ध दर्ज झुठे प्रकरणों को वापस ले।भाजपा गोपेश्वर मंडल अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश गहलोत मंडल महामंत्री अश्वनी रामावत, महामंत्री प्रेम गहलोत योगेश पुरोहित शक्ति केंद्र संयोजक करणसिह राठौड़ दीपक मारु आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

Tp न्यूज़। महिला सुरक्षा फाउंडेशन ऑफ इंडिया के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पद पर शबनम बानो का देशवाली तेली समाज के द्वारा शबनम बानो का सम्मान किया गया। सम्मान में मोहम्मद नूर जाकिर हुसैन अकबर अली आर्य जी मोहम्मद रफी कालू जी मोहम्मद रफी आदि ने महिला सुरक्षा कौन सन ऑफ इंडिया के शबनम वालों को प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने पर उनका सम्मान किया गया व असहाय सेवा संस्थान की ओर से शबनम बानो जी का स्वागत किया गया जिसमें संस्था अध्यक्ष राजकुमार खडगावत ताहिर हुसैन अशोक कच्छावा मदन लाल जी आदि ने विचार रखे।

IMG 20210605 WA0257 बीकानेर में इतने है होम क्वारेन्टइन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
IMG 20210605 WA0251 बीकानेर में इतने है होम क्वारेन्टइन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट


Share This News