ताजा खबरे
BrijeshwarLalVyasPassportSize बीकानेर 534 वां स्थापना दिवसप्रसन्नता,प्रेम,साहस और आर्थिक दृष्टि से सम्पन्न रहेगा वर्ष Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर 534 वां स्थापना दिवस प्रसन्नता,प्रेम,साहस और आर्थिक दृष्टि से सम्पन्न रहेगा वर्ष। भारतीय  महर्षियो की दृष्टि से प्रत्येक अंक अपने आप में पूरा इतिहास समेटे हुए हैं अंक सही शब्दो में मानव का सर्वाधिक विश्वस्त मित्र है उसके सुख दुख का भागीदार हैं अंक निरन्तर जीवन में सम्पृक्त रहता हैं बीकानेर राज्य के संस्थापक राव बीका जी ने बीकानेर राज्य की स्थापना  सम्वत् 1545 बैशाख सुदी दूज शनिवार अर्थात12 अप्रेल 1488 शनिवार के दिन की । अंक ज्योतिष के अनुसार  बीकानेर का वर्ष फल ज्ञात करे तो वर्ष का अंक नौ आता हेै जिसका मालिक मंगल हैं  534 वां स्थापना दिवस इस बार अत्यन्त महत्वपूर्ण व भाग्यवद्र्वक रहेगा आर्थिक दृष्टि से यह वर्ष महत्वपूर्ण वर्ष है। यहाॅ के व्यापारी वर्ग को भरपूरा लाभ मिलेगा व्यापार ठीक रहेगा। शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा रहेगा, बन्द विद्यालय पुनः चालू होग।  इस वर्ष शादी व मांगलिक कार्य धूमधाम से सम्पन्न होगे। सभी इच्छाएं जो शहर के लोगो के मन मे थी वह पूर्ण होगी। इस वर्ष तेल, रसायन, पेट्रªोल, तरल पदार्थ व सफेद वस्तु भवन निर्माण सामग्री, दलाली से व्यापारियों को अधिक लाभ प्राप्त होगा। 534 वां  वर्ष अंक 3 जो बृहस्पति का होने से भूजिया, पापड़, बडी, भेड़ ऊन के व्यापार में  तेजी से लाभ प्राप्त होगा। वर्ष प्रवेश मंगल की महादशा में प्रारम्भ हुआ हैं अभी अंक 4 राहू का होने से राहू की दशा चल ही हैं जो एक माह 24 दिन की हैं  बीकानेर में कोरोना का कहर 21 जून 2021 तक विशेष रहेगा, क्योकि आखाबीज (अक्षय द्वितीया) को तारीख 13 है जो अंक 4 बनता हैं लोराहू का कारक हैं चन्द्रमा भी वृषभ राशि का हैं इस के बाद अंक 3 बृहस्पति की दशा एक माह 18 दिन कि रहेगी। 15 अगस्त 2021 तक समय अनूकुल यहां के लोगो का रहंेगा। अगस्त के बाद एक माह सताईस दिन तक संक्रमण से परेशानी रहेगी। फिर एक माह 21 दिन सगाई, मनोरंजन में व्यस्त रहेगा।  वर्ष के शेष दिन खुशहाली पूर्ण होगें। पं.बृजेश्वर लाल व्यासकीकाणी व्यासो का चैक, बीकानेर।मों. – 9461244520


Share This News