ताजा खबरे
IMG 20210315 WA0150 सामाजिक सरोकार के प्रकल्पों पर मंथन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। से.री.क अध्यक्ष निर्वाचित कौशल साहू एवं ड़ी.आर.आर सुरेन्द्र जोशी ने की रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर की अधिकारिक विज़िट।

रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के अध्यक्ष गौरव मूंधड़ा एवं सचिव प्रशांत कल्ला ने बताया से.री.क अध्यक्ष निर्वाचित कौशल साहू एवं ड़ी.आर.आर सुरेन्द्र जोशी ने रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर की अधिकारी यात्रा कर सामाजिक सरोकार के प्रकल्पो पर मंथन किया।

समारोह के दौरान क्लब अध्यक्ष गौरव मूंधड़ा द्वारा सत्र 2020 – 21 में किए गए सेवा प्रकल्प बताए गए एवं भामाशाह सुमित कुमार गर्ग को रेल्वे स्टेशन प्लेटफ़ॉर्म नम्बर 6 पर रोट्रेक्ट जल मंदिर का निर्माण कार्य करवाने हेतु सम्मानित किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी के पूर्व अध्यक्ष शशिमोहन मूंधड़ा रहे एवं विशिष्ट अतिथि पी.एस इन्वेस्ट्मेंट्स के पीयूष श्रृंगारी रहे। श्री मुंधड़ा ने क्लब द्वारा किए गए कार्यों की भरपूर प्रशंसा करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि युवा शक्ति ही रोटरी का भविष्य है।

अधिकारिक विज़िट से पूर्व सिटी डिस्पेंसरी नम्बर – 7 में एक सैनिटरी पेड़ मशीन गौरव चौधरी के सोजनय से लगवाई गयी जिसका लोकार्पण ज़िला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया द्वारा किया गया एवं पच्चीसिया परिवार के सोजनय से विभिन्न चिड़िया घर का लोकार्पण किया गया

अतिथियों द्वारा क्लब के संचालित कार्यक्रम एवं सेवा प्रकल्पों की सरहाना की गयी एवं रोट्रेक्ट क्लब स्वामी केशवानंद इंस्टीयूट एंड फ़ार्मसी के अध्यक्ष एवं सदस्यों को नए क्लब का चार्टर प्रदान किया गया, समारोह का संचालन क्लब के पूर्व अध्यक्ष विनय हर्ष ने किया।

इस मोके पर समारोह में रोटरी क्लब बीकानेर के अध्यक्ष विनोद दम्मानी, सचिव सुनील सारड़ा, सहायक प्रांतपाल सुनील गुप्ता, ज़िला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया, कमल राठी, गौरव चौधरी, सत्यम अग्रवाल, मेहुल पुरोहित, नितेश स्वामी, कृष्णा बीन्नाणी, आकाश बेगानी एवं समाज के अन्य सदस्य मौजुद रहे।

हैप्पी होम फैमिली रेस्टोरेंट का आज लालेश्वर महादेव के अधिष्ठाता संवित सोमगिरिजी महाराज ने उद्घाटन किया । चोपड़ा कटले के पीछे स्थित बताना वातानुकूलित रेस्टोरेंट की सुविधा के अलावा रूफटॉप रेस्टोरेंट्स की सुविधा भी उपलब्ध है । रेस्टोरेंट में विभिन्न प्रकार के फास्ट फूड आइसक्रीम सहित विविध कॉन्टिनेंटल व्यंजन भी उपलब्ध है । इसके अलावा बच्चों के लिए एक विशेष खेल परिसर भी बनाया गया है । प्रतिष्ठान के दीपांजली व शरद शर्मा ने बताया कि बर्थडे पार्टी के विशेष आयोजन की सुविधा भी उपलब्ध है । इस अवसर पर रेल्वे, बैकर, व्यवसायी, न्याय विभाग से संबंधित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

IMG 20210315 WA0180 सामाजिक सरोकार के प्रकल्पों पर मंथन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News