ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 35 बीकानेर सार समाचार/ स्पोर्ट्स न्यूज़ Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

IMG 20210307 WA0182 बीकानेर सार समाचार/ स्पोर्ट्स न्यूज़ Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
IMG 20210307 WA0125 बीकानेर सार समाचार/ स्पोर्ट्स न्यूज़ Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

सात महिलाओं का हुआ सम्मान

Tp न्यूज। बीकानेर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आदर्श जाट महासभा द्वारा सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं का आशा देवी डूडी,पांचू की पूर्व प्रधान मुनी देवी गार्सिया,शहर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़,देहात अध्यक्ष शशिकला राठौड़, पार्षद अंजना खत्री,कांग्रेस नेत्री राज भटनागर का शॉल ओर माला से स्वागत कर सम्मान किया गया।आदर्श जाट महासभा की महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती पूनम चौधरी, जाट महासभा की जिला अध्यक्ष शिवरी चौधरी ने सात महिलाओं का सम्मान किया।जाट महासभा की प्रदेश अध्यक्ष पूनम चौधरी ने संबोधन करते हुए कहा कि महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पुरूषो के मुकाबले पीछे नही है,महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपना परचम फहरा रही है।महिलाओं को अपने हको के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा।इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भागीदारी निभाई।

राष्ट्रीय साइक्लिंग प्रतियोगिता में बीकानेर खिलाडिय़ों का दबदबा कायम
Tp news बीकानेर। 25 वीं रोड नेशनल साइकिलिंग चैंपियनशिप में बीकानेर के खिलाडिय़ों ने बाजी मारते हुए लगातार दूसरे दिन पदक प्राप्त किये। राजस्थान साईक्लिंग एसोसिएशन के सचिव ओमप्रकाश विश्वकर्मा ने बताया कि पहले दिन हर्षिता जाखड़ ने अंडर-14 में जीता 10 किलोमीटर व मुकेश कस्वां ने गोल्ड मेडल हासिल किया। बजरंग ने 10 किलोमीटर अंडर16 में गोल्ड जीता। वहीं टीम मुकाबले में मुकेश कस्वां,मनोज जाट,आयुष जाट ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं रविवार को भी अंडर-23 मेंं बिरमाराम  ने 23 किलोमीटर इंडिविजूअल स्पर्धा में गोल्ड मेडल तथा अंडर-/18 में आयुश जाखर ने 80 किलोमीटर मास स्टार्ट में कास्य पदक दिलाया।

भुटटो इलेवन ने जीता मुस्लिम सिपाही समाज कप

Tp news रेलवे स्टेडियम में मुस्लिम सिंधी सिपाही समाज क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है जिसके आज फाइनल मैच में भुटटो इलेवन ने भाटी क्लब को 7 विकिट से पराजित कर कप पर कब्जा किया।
आयोजक साजिद R भुटटो एंव संजय खान ने बताया कि टूर्नामेंट में समाज की 12 टीमो ने भाग लिया था आज हुवे फाइनल मैच में भाटी क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुवे 16 ओवर में 131 रन बनाये, जिसमें तारिक कोहरी ने शानदार 45 रनों का योगदान दिया। 132 रनों का पीछा करते हुवे भुटटो इलेवन ने जुबेर भाटी के नाबाद 68 रनों की पारी से मैच को 7 विकिट से जीत लिया। भुटटो इलेवन की तरफ से इमरान भुटटो ने भी नाबाद 25 रन बनाये।
आज मैच के बाद हुवे पुरुस्कार वितरण एंव समापन समारोह में मुख्य अतिथि इक़बाल हुसैन समेजा (समाजसेवी) ने खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की सीख देते हुवे समाज मे समय समय पर ऐसे आयोजन करते रहने की बात भी की। साथ ही बीकानेर में एक बड़ा खेल स्टेडियम की कमी को दूर करवाने का आश्वसन भी दिया।
मंच का सन्चालन युवा कांग्रेस नेता फिरोज भाटी ने किया। इसके अलावा विशेष मेहमान हाजी रहीम बक्स भुटटो, शोकत अली थानेदार, पूर्व पार्षद शहाबुदीन भुटटो, पार्षद प्रतिनिधि इमरान पंवार, समाजसेवी जिगर अली, तहसीलदार सिराजुद्दीन पड़िहार रहे।
अतिथियों ने विजेता टीम के कप्तान सोनू भुटटो एंव संजय भुटटो को विजयी कप साथ ही उप विजेता भाटी क्लब कप्तान आजम भाटी को कप प्रदान किया। मैन ऑफ दी सीरीज का पुरुस्कार इरफान पड़िहार, बेस्ट बल्लेबाज परवेज कोहरी घड़सीसर एंव बेस्ट बोलर आमिर खान को खिताब दिया। प्रतियोगिता में वीरेंद्र चावला एंव राजेन्द्र पन्नू ने एम्पायर की भूमिका निभाई। इसके अलावा जावेद अली, सलमान पंवार भी मैन ऑफ दी मैच रहे।
इनके अलावा मेहराज भाटी, एड सलावत कोहरी, लक्की पड़िहार, फारूक भुटटो, साजिद कोहरी, फिरोज भुटटो, शाहरुख कल्लर, माजिद भाटी, इब्राहिम लबाना, सलीम भुटटो, सुभान अली, अल्ताफ अहमद हाली आदि मौजूद रहे।


Share This News