



Thar पोस्ट न्यूज। पाकिस्तान की एक और शर्मनाक हरकत सामने आई है। 220 की जिंदगी दावँ पर लगी रही। दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 2142 को तेज आंधी-तूफान की वजह से आए ओलावृष्टि और टर्बुलेंस में फंस गई थी। जिसके बाद उसकी श्रीनगर में आपात लैंडिग हुई थी। इस दौरान विमान का नोज कोन भी क्षतिग्रस्त हो गया था। अब इस घटना को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसमें पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत उजागर हुई है।


दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट को ओलावृष्टि से नुकसान पहुंचा। जानकार लोगों का कहना है कि लाहौर एटीसी ने इस अनुमति से इनकार कर दिया। ऐसे में 220 लोगों को लेकर एयरबस ए321 उड़ा रहे पायलट ने श्रीनगर एटीसी को आपातकाल की सूचना दी।
पायलट ने इस स्थिति से बचने के लिए पाकिस्तान लाहौर में एयरस्पेस करने की अनुमति मांगी थी, तब पाकिस्तान एटीसी ने इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया। हवा में बहुत तेज झटके लगने का शिकार हुई उड़ान 6E2142 के मामले की जांच नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा की जा रही है

