ताजा खबरे
पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत, विमान की आपात लैंडिंग नहीं होने दी, 220 यात्री थे सवारप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले भाजपा नेता सुराणाकाम की खबर : नाइलिट बीकानेर शुरू करेगा एआई एवं अन्य डिजिटल कोर्सेज, डूंगर कॉलेज व MGSU में केंद्रराजस्थान बोर्ड 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, लड़कियों ने बाजी मारीब्लॉसम इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों का परचमजिला कांग्रेस द्वारा “संविधान बचाओ वाहन रैली” 25 मई कोपीएम मोदी के दौरे की झलकियांभीषण गर्मी व तेज हीट वेव का अलर्टबीकानेर में 3 मजदूरों की मौतपीएम मोदी ने 26000 करोड़ की सौगातें दी, मोदी ने कहा माँ करणी के आशीर्वाद से विकसित भारत का संकल्प पूरा करेंगे
IMG 20231123 090506 22 भीषण गर्मी व तेज हीट वेव का अलर्ट Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज़। आसमान से अंगारे बरसने का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में तीव्र हीटवेव (गंभीर लू) और गर्म रातों का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है। 22 से 23 मई के बीच बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान 45 से 48 डिग्री तक पहुंच सकता है।

इस दौरान भीषण गर्मी के साथ रातों में भी तापमान सामान्य से ज्यादा बना रह सकता है। सीमावर्ती इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज धूल भरी हवाएं या लू चलने की भी संभावना जताई गई है।

बीकानेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में लू और गर्म रातें दर्ज होने की प्रबल संभावना जताई गई है। वहीं गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और झुंझुनूं जिलों में कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव और उष्ण रात्री की चेतावनी दी गई है।


Share This News