


Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर में बुधवार 09 अप्रैल को प्रातः 07:00 बजे से 08:30 बजे तक कोठारी अस्पताल डेयरी बूथ के पास, शनि मंदिर के पास, पंडित पेट्रोल पंप और धर्म कांटे के पास, सिया राम गुफा के पास आदि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अलावा



सुबह 09:30 बजे से 11:00 बजे तक 45 न. कोठी, विद्युत थाना के पास का क्षेत्र व प्रातः 08:00 बजे से 11:00 बजे तक हॉर्स फार्म, कैमल फार्म, वसुंधरा कॉलोनी, सूर्य कुंज, कल्ला फैक्ट्री, केशव नगर, गौतम नगर, कल्ला जी पेट्रोल पंप के पास, जोड़बीड कॉलोनी, रेलवे स्टेशन कैमल फार्म, गाड़वाला रोड, शिव बाड़ी की चोराहा, शिव मंदिर, पीएचईडी (एचटी), का कुछ हिस्सा। कॉलोनी, संस्कार सदन, शिव कॉलोनी, शिव बड़ी, हरिजन बस्ती, रामदेव मंदिर के पास, भारत बेकरी के पास, अंबेडकर कॉलोनी, नवल बस्ती, चांद कॉलोनी, गंगा माई खेड़ा के पास, रेगरो का मुहल्ला, डेयरी मौहल्ला का क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।




