ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 137 बीकानेर : निःशुल्क यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम 14 अप्रैल को, धार्मिक अनुष्ठान महाआरती के साथ Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। आचार्य महानंद वैदिक यज्ञ समिति द्वारा आयोजित निशुल्क यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम 14 अप्रैल 2025 को कर्मकांड भास्कर पंडित जी श्री नथमल जी पुरोहित के सानिध्य में होने जा रहा है अत सभी विप्रवरों से करबद्ध निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा बटुकों का पंजीकरण करावे ताकि सामाजिक कुरीतियों व हो रहे अनावश्यक व्यय को रोक जा सके इस कार्यक्रम हेतु फार्म वितरण शुरू कर दिया गया है।

जो समिति के सदस्यों से संपर्क कर फॉर्म ले सकते है। समिति के दाऊ लाल कल्ला ने बताया कि समिति द्वारा आयोजित निशुल्क यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम पिछ्ले 25 वर्षा से समिति द्वारा किया जाता है समिति ने अब तक कुल 4672 बटुक यज्ञोपवीत संस्कार करवाया गया है जिसमें समाज का लगभग 94 करोड़ रुपए बचाए गए है ।

समिति किशन पुरोहित ने बताया कि समिति का उद्देश्य फिजूल खर्च को रोकना जैसे कि मायरा देराली प्रतिभोज को रोकना है। समिति के पवन कुमार जोशी ने बताया कि यज्ञोपवीत संस्कार से पहले मंडप पूजन 9 ग्रह पुजन आरणि मंथन किया जाता है उसके बाद बटुक के द्वारा हवन के पश्चात यज्ञोपवीत धारण कराया जाता है समिति के रवीन्द्र आचार्य ने बताया कि फार्म मिलने का स्थान आचार्य महानंद मंदिर परिसर ,पंडित जी श्री नथमल जी पुरोहित का घर, काका भतीजा पान पैलेस धरणीधर मन्दिर के पास , सावित्री मैचिंग सेंटर मरु नायक चौक, दाऊ लाल कल्ला बाहेती चौक, किशन पुरोहित ।


इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाने वाले नमामि शंकर आचार्य विजय नारायण आचार्य
निखिल आचार्य माधव बिस्सा अमरचंद आचार्य शुभम व्यास अमित नारायण आचार्य अनिरुद्ध आचार्य रोहित आचार्य सोनू

निवेदक आचार्य महानंद वैदिक यज्ञ समिति बीकानेर श्री रामसर रोड जनता प्याऊ के पास संपर्क सूत्र 7737784807


Share This News