Tp न्यूज़। विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष मुकेश रामपुरा की अनुशंसा पर युवा प्रकोष्ठ प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश ओझा ने सर्वसम्मति से बीकानेर शहर कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए समाज के प्रति कर्मठता योग्यता समपर्ण भाव से संगठन की रीति नीति का अनुसरण करते हुए विफा युवा प्रकोष्ठ की शहर कार्यकारिणी में युवा अध्यक्ष दायित्व पर विजय पाईवाल का मनोयन किया गया है विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव दीपक पारीक,प्रदेश अध्यक्ष भँवर पुरोहित संगठन महामंत्री देवेंद्र सारस्वत धनसुख तावनियाँ जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास वीसीसीआई अध्यक्ष सीए सुधीष शर्मा,विफा युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश सारस्वत,अरुण कल्ला,राजकुमार जोशी ने युवा प्रकोष्ठ के नवनियुक्त पदाधिकारीयों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए प्रसन्नता जताई और समाज और संगठन में मजबूती से कार्य करने की बात कही ।