ताजा खबरे
एमजीएसयू : विश्वविद्यालय के वार्षिक कैलेंडर का हुआ लोकार्पणपीबीएम अस्पताल में 1000 नग कम्बल और 3 नग सक्शन मशीन प्रदानकाव्य गोष्ठ में देंगे सड़क सुरक्षा का संदेशआग की चपेट में आने से बालिका की मौतजम्मू में रहस्यमयी ढंग से 17 की मौत, केंद्र से टीम पहुँचीखास खबर::एक नज़र, जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय हालात में मौतें, केंद्र की टीम राजौरी पहुंची, मृतकों की संख्या 17शादियों के सीजन में बारिश का सितम, मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर परकोटे में बिजली बन्द रहेगीनिशुल्क जांच शिविर 22 को द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर परसरहद से समंदर’ बाइक रैली 22 को वाघा बॉर्डर से होगी रवाना, बीकानेर से होकर गुजरेगी
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 69 कर्मचारी संघ का आज दिया जाने वाला धरना स्थगित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़।
शिक्षा निदेशालय सहित राज्य के समस्त कार्यालयों में हमारे मंत्रलयिक कर्मचारियों के पदों पर लगातार कुठाराघात हो रहा है। विभिन्न मांगों को लेकर कल फिर संघ के पदाधिकारियों ने निदेशक सौरभ स्वामी से विस्तृत वार्ता हुई संघ के प्रदेश परामर्श श्री विष्णु पुरोहित ओर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ श्री श्याम व्यास ने शिक्षा विभाग के मंत्रलयिक संवर्ग का पक्ष रखा जिसे निदेशक महोदय ने भी सकारात्मक लिया और इस मसले में जल्दी ही कार्यवाही करने तथा कि बात कही हमारे अधीनस्थ कार्यालयों में संवर्ग के पद बहुत कम है और कार्य के बढ़ते बोझ को लेकर समय पर पदोन्नति सहित संवर्ग में पदोन्नति के अवसर बढ़ाने सहित अनेक मसलो पर भी चर्चा हुई चूंकि संघ ने आंदोलन का नोटिस भी दिया था लेकिन निदेशक महोदय के सकारात्मक व्यवहार और वार्ता ठोस आस्वासन के बाद 19/01/2021 को निदेशालय परिसर में दिया जाने वाला स्थगित करने का निर्णय लिया गया । वार्ता के पश्चात प्रदेश पदाधिकारीयो ने भी सोशल मीटिंग में भाग लिया जिसमे प्रमुख रुप से  प्रदेशाध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य एवं मदनमोहन व्यास-संस्थापक कमलनारायण आचार्य अविकान्त पुरोहित    श्रीगिरिराज हर्ष जयपुर के श्रीअनूप नलावत श्रीराजेन्द्र मीणा श्रीसंदीप धाबाई तथा बाड़मेर ने साथी श्री पीराराम जी श्री दुर्जन सिंह जी जोधपुर के साथीश्री राधेश्याम जी थानवी श्रीशिवकुमार कल्ला श्रीकमलेश व्यास श्रीओम सारडा श्री गोपाल कल्ला अजमेर से श्रीमनोज वर्मा फलोदी के श्री दिनेशजोशी सिरोही के श्री इंदरसिंह राजसमन्द के
श्री सुरेश जी बारा के श्रीअभिषेक राघव बूंदी के मुकेश मेघवंशी पाली के श्री मुकेश बोहरा श्री राजेश जोशी अलवर से श्री मुकेश शर्मा चितौडगढ श्री राकेश मोड़ झुंझुनूं श्रीसुरेश भांभू सवाई माधोपुर श्री प्रभुदयाल गुप्ता धौलपुर श्री गोपाल शर्मा नागौर श्री रामस्वरूप विश्नोई करौली के श्री राजेन्द्र सिंह अजमेर के श्री वर्द्धमान जैन टोक श्री कन्हैया लाल चौधरी  झालावाड़ से दिनेश गुप्ता उदयपुर से श्री महेंद्र सिंह  श्री दिलीप राणा राजसमन्द से श्री विनय पालीवाल चुरू से श्री प्रकाश शर्मा
श्री कुलदीप ढ़ाका भीलवाड़ा श्री शिवराज आचार्य पोकरण से अजय केवलिया बूंदी से श्री मुकेश मेघवंशी जालोर से श्री दिनेश भट्ट कोटा से श्री मनोज श्रगी श्री रामजी लाल सीकर से  श्रीमहेंद्र सिंह भरतपुर से श्री प्रदीप शर्मा श्री मुनिद्र सिंह हनुमानगढ़ के श्री अमरजीत सिंह डूंगरपुर जिगनेश शर्मा दौसा श्रीराजेन्द्र सिंह यादव
राजेश व्यास*
शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर


Share This News