ताजा खबरे
ओपन गोल्फ टूर्नामेंट रविवार को, 60 से ज्यादा खिलाड़ी करेंगे शिरकतकांग्रेस ने प्रदर्शन कर जताया विरोधबीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के नव अध्यक्ष, कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह 9 कोबीकानेर प्रेस क्लब की वार्षिक आमसभा कलजैन महासभा ने किया इंडिगो की दिल्ली-बीकानेर की पहली फ्लाइट के पायलट बोथरा का अभिनंदनबीकानेर संभाग स्तरीय आरोग्य मेला शुरू: आयुर्वेद, प्राकृतिक, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा विशेषज्ञ दे रहे निःशुल्क सेवाएंभाजपा नेताओं ने पटाखे फोड़कर, शंख बजाकर मनाया जश्न।दिल्ली चुनाव में बीजेपी प्रचंड जीत की ओरदेश: विदेश की खास खबरें, दिल्ली में भाजपा बहुमत की ओरयुवती के साथ मनचले ने की छेड़छाड़, पुलिस ने त्वरित की कार्रवाई
IMG 20241023 101608 38 ओपन गोल्फ टूर्नामेंट रविवार को, 60 से ज्यादा खिलाड़ी करेंगे शिरकत Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर सीमा सुरक्षा बल बीकानेर द्वारा PSRTA गोल्फ क्लब में रविवार 9 फरवरी को सेना कार्मिकों एवं सिविल नागरिकों के लिए एक ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा हैं।

इस टूर्नामेंट में सम्भावित 60 से अधिक गोल्फ खिलाड़ियों की भागीदारी कर रहें हैं जो कि अपने आप में एक रिकार्ड हैं। चेन्नई स्थित टैबलेट इण्डिया लिमिटेड द्वारा आयोजित ‘टैबलेट इण्डिया गोल्फ चैलेंज 2025’ टूर्नामेंट में ओपन श्रेणी में विजेता और उपविजेता गोल्फर को पारितोषित किया जायेगा।

इसके अलावा हैण्डीकैप केटैगिरी में 0-13 को गोल्ड कैटेगिरी, 14-17 को सिल्वर कैटेगिरी एवं 18-24 को कांस्य कैटेगिरी में रखा गया हैं। सभी कैटेगिरी में विजेता एव उपविजेता गोल्फर को पारितोषित किया जायेगा। इसके अलावा उभरते हुए गोल्फर के लिए 09 होल केटैगिरी रखी गई हैं जिसमें विजेता एव उपविजेता गोल्फर को पारितोषित किया जायेगा।

इसके अलावा प्रत्येक Four Ball में Close to Pin एवं Longest Drive जितने वाले गोल्फर को पारितोषित किया जायेगा। इस आयोजन को और अधिक आर्कषक बनाने के लिए टैबलेट इण्डिया लिमिटेड द्वारा जापान से आयात की गई विशेष ट्राफी विजेता गोल्फर को दी जायेगी।


Share This News