ताजा खबरे
मौसम : राजस्थान में यह जिला ठिठुराडूंगर कॉलेज : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ली शपथखास खबर : एक नज़र Headlinesबीकानेर के इस स्पा सेन्टर में कार्रवाई, युवती व युवकों को दबोचाडॉ करणी सिंह स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा करेंगे ध्वजारोहणबीकानेर व्यापार उद्योग मंडल में आया रोचक मोड़ : राठी के समर्थन में आए पुरोहितबीकानेर टेक्स कन्स्लटेंट्स पदाधिकारियों ने देखी आर्ट गैलेरी ** संयुक्त आयुक्त से इन्होंने की वार्ताएमएम राजकीय सीनियर सैकंडरी इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुआ वार्षिक समारोह रिदमराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीरामसर में वार्षिक उत्सव मनायापीबीएम अस्पताल में नवनिर्मित सर्जिकल ऑनकॉलोजी विंग का लोकार्पण 26 को
IMG 20250124 WA0021 रिडमलसर सिपाहियान् गाँव में बालिका दिवस कार्यक्रम Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर । राजस्थान महिला कल्याण मंडल बीकानेर की परियोजना “एक्सेस टू जस्टिस फ़ोर चिल्ड्रन फ़ेस 3 के जिला समन्वयक अमित कुमार के नेतृत्व में रिडमलसर सिपाहियान् गाँव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्रीमती साक्षी यादव द्वारा की गई व बालिकाओ से केक कटवाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । कार्यक्रम में संस्था की टीम के रेड एंड रेस्क्यू कोर्डिनेटर बाबूलाल इनखिया ने संस्था का परिचय देते हुए सभी बालिकाओ को राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं दी व बाल संरक्षण एवं बाल अधिकार को लेकर जागरूक किया । पिंकी जनागल द्वारा बाल विवाह के दुष्प्रभाव की जानकारी दी गई और कहा की प्रत्येक बालिका को अपने सभी कानूनी अधिकारों और जीवन के तथ्यो के बारे मे पता होना चाहिए। संस्था के फ़िलड कोऑर्डिनेटर लक्ष्मी नारायण द्वारा बालिकाओ से बाल विवाह रोकथाम हेतु शपथ दिलवाई गई व शपथ पत्र भरवाए गए। कार्यक्रम में व्याख्याता रफीक खां,सरिता डूडी, ओंकार सिंह भाटी,राजेंद्र कुमार शर्मा, वर्षा गोदारा,अजय पाल कुकना आदि उपस्थित रहे। ‎


Share This News