ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
jahanwi युवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाई Bikaner Local News Portal जोधपुर
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर की कलाकार यूवती का अपहरण नहीं हुआ बल्कि उसमें अपने प्रेमी के साथ शादी रचा ली। मुकेश सोनी की कॉमेडी सीरियल में अहम भूमिका निभाने वाली जाह्नवी मोदी के अपहरण की कहानी की सच्चाई सामने आ गई। मोदी के अपहरण की कहानी झूठी निकली है। वो स्वयं जिस युवक के साथ गई थी। उसके साथ आज उसने शादी रचा ली है। जिसका विडियो भी सोशल मीडिया भी जारी किया है। मोदी की मां ने जिस युवक तरुण सिकलीगर पर अपहरण का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी, जाह्नवी ने उसी युवक से जोधपुर में शादी कर ली है। कॉमेडियन जाह्नवी मोदी की मां ने आरोप लगाया था कि बाजार से 2 नकाबपोश युवक उनकी बेटी को श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर बाजार से शाम करीब 7.20 बजे उठाकर ले गए। तरुण बीकानेर का रहने वाला है। उसके 2 मोबाइल नंबर भी एफआईआर में दिए गए हैं।जाह्नवी की मां का कहना है उनकी आंखों के सामने ही कुछ सेकेंड में बेटी का किडनैप हो गया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कैलाश सांदू ने रात में ही घटना स्थल का मौका मुआयना भी किया। युवती की मां ने एक युवक के खिलाफ एफ आईआर दी है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। लड़की को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। जाह्नवी मारवाड़ी में बनने वाली शॉर्ट मूवीज का हिस्सा रहीं हैं। उनकी मूवी कंटेंट एक यूट्यूब चैनल पर अधिक दिखाई देता है और वे अक्सर बहू का रोल प्ले करती हैं।

जानकारी में रहे कि जाह्नवी बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में मोमासर बास मोहल्ले की रहने वाली हैं। जाह्ववी के इंस्टाग्राम आईडी पर 23 हजार से ज्यादा फॉलोवर हैं। जिस यूट्यूब चैनल के शो में वो काम करती हैं, उसके सब्सक्राइबर की संख्या लाखों में हैं।


Share This News