ताजा खबरे
भारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारी
newsphoto1618FB IMG 1737484177334 बीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ से मुकेश की कॉमेडी कलाकार सोशल मीडिया फेम का घर के आगे से किडनैप से हड़कंप मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार कस्बे की जाह्नवी का बीती शाम 7 बजे घर के आगे से अज्ञात लोगों द्वारा किडनैप कर लिया गया। लड़की का मोबाइल भी घर पर है। हालांकि पुलिस द्वारा सूचना के साथ ही नाकाबंदी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि एक सफेद कार सुबह से घर के आगे खड़ी थी। बस वह थोड़ी थोड़ी देर में अपनी जगह बदलती रही। लड़की की मां पुष्पा देवी ने बताया कि शाम को जब वह बेटी के साथ बाजार से आ रही थी तब एक कार उनके आगे आकर रुकी और 2 लड़के मुंह बांध बाइक से आये और लड़की को मां को धका दिया और गाडी में डालकर ले गए।

हालांकि पुलिस ने अभी तक कोई पुष्टि नही की है अपहरण की लेकिन सोशल मीडिया पर इस खबर से सनसनी फैल गयी है। सीआई जितेंद्र स्वामी के अनुसार तलाश जारी है। सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस टीम खंगाल रही है।


Share This News