Thar पोस्ट न्यूज। तिब्बतीयन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्री गोम्पे धुन्डुप के नैतृत्व में 15 सदस्यों का बाईक रैली दल तिब्बत के बार्डर बुमला से तवांग तीर्थ यात्रा के दौरान हमारे राष्ट्रीय महामंत्री माननीय पंकज जी गोयल के द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ की हुई है ,जो देश के विभिन्न क्षेत्रों से तिब्बत की आजादी, तिब्बत पर चीन के मानवाधिकार उलंघन, चीन के अवैध खनन, बांधों के निर्माण आदि विषयों को अवगत कराने,जन जागरण हेतु हमारे क्षैत्र गुजरात के विभिन्न शहरों से भी गुजर रहे हैं। आज वह यात्रा 57 दिन की सफर करके राजस्थान के बीकानेर नगर में पहुंची । तिब्बती युवाओं का बीकानेर जिला के जिला अध्यक्ष दिलीप पुरी के नेतृत्व में राजस्थानी परम्परा से स्वागत सत्कार किया गया। मंच की राष्ट्रीय पदाधिकारी सुधा आचार्य, राष्ट्रीय सहसंयोजक प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ ने बताया कि
बीकानेर शहर में पहुंचे तिब्बती युवाओ का बीकानेर युवा विभाग के जिला अध्यक्ष मुकेश बन और महिला विभाग की अध्यक्ष राजश्री कच्छवा के द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दिलीप पुरी ने कहा कि यह हमारा अहोभाग्य है कि गत 22-11-2024 भारत तिब्बत सीमा पर स्थित बुमला तिब्बती युवाओं द्वारा तिब्बत हितार्थ भारत तिब्बत सहयोग मंच के मार्गदर्शक डा इंद्रेश कुमार जी के आशीर्वाद से जो यात्रा प्रारंभ की गई जिस मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल जी ने भागवत रवाना किया आज वह हमारे बीकानेर नगर पहुंची है।
तिब्बत हमारा छोटा भाई है और हम सदैव तिब्बत के साथ है चीन की सीमा चीन की दीवार तक ही है उसके आगे अतिक्रमण है कब्जा है तिब्बत की स्वतंत्रता हेतु भारत सदैव कटिबद्ध रहा है मंच की राष्ट्रीय पदाधिकारी सुधा आचार्य ने कहा कि तिब्बत को हमारे वेदों में त्रिविष्टिप नाम से पुकारा गया है,जो कि अध्यात्म का केन्द्र रहा है, इसके संवैधानिक अधिकारों का हनन भारत तिब्बत सहयोग मंच कतई स्वीकार नहीं करता क्योंकि तिब्बत की आजादी भारत की सुरक्षा है ।
भारत तिब्बत सहयोग मंच के पदाधिकारी उपाध्यक्ष बहुत ही प्रसाद कोड महामंत्री पवन दान चारण ईश्वर बाद में उपाध्यक्ष सुरेश स्वामी उपाध्यक्ष सरवन सिंह, महामंत्री माल सिंह राजपुरोहित, जिला मंत्री मनीष ढाका प्रचार मंत्री हिमांशु महात्मा जुगल रामावत प्रदीप स्वामी राज श्री कच्छावाह, पुष्पा राजपुरोहित, दमयंती सुथार
मंजू सेवग, भावना कमला राजपुरोहित, सुनील पुरी के साथ भारत तिब्बत सहयोग मंच के तीनों विभागों के समस्त पदाधिकारी तिब्बत मार्केट के समस्त पदाधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे और युवा भाग के मुकेश बन ने बताया कि यह दल रात्रि को बीकानेर में ही विश्राम करेगी और सुबह 6:00 बजे बीकानेर से अजमेर होते हुए जयपुर के लिए प्रस्थान करेगी।