ताजा खबरे
IMG 20250108 165448 विवाद खत्म : मिस मूमल, मिस्टर बीकाणा और ढोला मरवण प्रतियोगिताएं होंगी पूर्व की तरह Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। मिस मूमल, मिस्टर बीकाणा और ढोला मरवण प्रतियोगिताएं होंगी पूर्ववर्त इच्छुक प्रतिभागी गुरुवार को कर सकेंगे संपर्क। अंतराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के दौरान मिस मूमल, मिस्टर बीकाणा और ढोला मरवण प्रतियोगिताएं पूर्ववर्त होंगी। पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अनिल राठौड़ ने बताया कि इसके लिए इच्छुक प्रतिभागी गुरुवार सायं कार्यालय समय तक आवेदन ढोला मारू होटल परिसर स्थित पर्यटक स्वागत केंद्र में संपर्क कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से रौबीले इसका विरोध जता रहे थे तथा पहले की तरह प्रतियोगिता की मांग कर रहे थे।


Share This News