Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में कुछ कार्यों के चलते बुधवार 06 नवम्बर को प्रातः 07:30 बजे से 09:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति नही हो सकेगी। कल शिव बाड़ी, अबेंडकर कॉलोनी 3, 4, 5 एवं 6 आदि का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी। सुबह 8 बजे से 10:30 बजे तक बंगाली मन्दिर, शर्मा कॉलोनी, गोल्डन चौकी, दमाणी क्वार्टर, सुनारो की बगीची, बागीनाड़ा हनुमान मन्दिर, धोबी तलाई आदि क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।