ताजा खबरे
हनुमानगढ़ में टायर फेक्ट्री में लगी भीषण आग ,लाखों का सामान जलावक्फ एक्ट सेक्शन 40 आखिर है क्या ?बीकानेर में तीन दिवसीय रामलीला शुक्रवार सेखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने की अमृत 2.0 के कार्यों की प्रगति समीक्षाकिसानों को मिले सस्ती बिजली, निर्बाध हो आपूर्ति –श्री अंशुमान सिंह भाटीअनियमितताएं पाए जाने पर 17 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित, एक निरस्तबीकानेर में वाहन की टक्कर से युवक की मौतबिजली बंद का असर 4 घंटे तक रहेगाबीकानेर : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को वरिष्ठ प्रदर्शकों ने सौंपा ज्ञापनसमस्या से समाधान की ओर’ कार्यक्रम में राठी ने एसोसिएट संस्थाओं के साथ बैठक ली
IMG 20240919 WA0314 ट्रिब्यूट टू लीजेंड रफी" संगीत कार्यक्रम 22 को, बैनर विमोचित Bikaner Local News Portal साहित्य
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। अप्रतिम इवेंट्स बीकानेर द्वारा आयोजित “ट्रिब्यूट टू लीजेंड रफी ” कार्यक्रम के बैनर का जेएनवी कॉलोनी सेक्टर नंबर 1 के पार्क में अप्रतिम क्लब के सदस्यों द्वारा विमोचन किया गया। 22 सितंबर शाम 6 बजे से वेटनरी ऑडिटोरियम में होने वाली इस संगीत संध्या में मोहम्मद रफी की वॉइस के सिंगर अहमदाबाद के निलेश ब्रह्मभट्ट अपनी आवाज का जादू बिखेरने आ रहे हैं। 

युगल गीतों में उनके साथ दे रही हैं, बीकानेर की स्टेज सिंगर गोपिका सोनी व दीपिका प्रजापत। विमोचन के दौरान उपस्थित रहे अयोध्या प्रसाद शर्मा, के के सोनी रामकिशोर यादव, हैप्पी सिंह, प्रवीन कुमार शर्मा, पवन सिंह व अप्रतिम क्लब के अध्यक्ष मुनींद्र प्रकाश अग्निहोत्री। क्लब के अध्यक्ष अग्निहोत्री ने बताया कि एक दिन पहले निलेश ब्रह्मभट्ट अप्रतिम क्लब के सदस्यों को बेहतर गायकी के टिप्स भी प्रदान करेंगे। अपॉर्चुनिटी क्लब के पुरुष व महिला सदस्य एक पुरुष गीत के माध्यम से मोहम्मद रफी को अपनी स्वरांजलि देंगे।


PHED सेवानिवृत्ति अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री दीपक बंसल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। डॉक्टर अशोक ओझा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। डॉ मेघना शर्मा, डॉ विमला धुकवाल, इंदर कौर, इंदिरा राव, शशि चुग, अलका डोली पाठक, सुनीता तनेजा, दो शिवोम शुक्ला व लालचंद चौधरी विशिष्ट अतिथि होंगे।


Share This News