ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 57 श्री लक्ष्मीनाथजी मंदिर में "तीज का त्योहार 22 को **धमौली पर पौधरोपण Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में तीज का त्योहार 22 को है। समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने।नगर विकास न्यास के सचिव श्री मुकेश बारेठ से मंदिर में दिनांक 24 अगस्त को ऊभ-छठ के मेले तथा 26 अगस्त को श्री कृष्ण -जन्माष्टमी के त्योहार पर आयोजित होने वाली “भक्ति संगीत संध्या” हेतु श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर,पार्क परिसर एवं कार्यक्रम में टेंट, माइक, लाइट डेकोरेशन एवं रात्रि को 7 से 10 बजे तक फव्वारा चलवाने हेतु निवेदन किया । न्यास सचिव श्री बारेठ ने इस बाबत उचित व्यवस्थाएं करने का आश्वासन दिया।

मुख्य पुजारी श्री नवरतन शर्मा तथा कथा वाचक पंडित श्री विजय शंकर व्यास एवं गणेश जी मंदिर पुजारी मुन्ना महाराज के अनुसार श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में बड़ी तीज 22 अगस्त वृहस्पतिवार को मनाई जाएगी।

IMG 20240821 WA0397 श्री लक्ष्मीनाथजी मंदिर में "तीज का त्योहार 22 को **धमौली पर पौधरोपण Bikaner Local News Portal राजस्थान


ब्रह्म बगीचा में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। तीज-धमौळी के अवसर पर महिलाओं के नाम पर अशोक का वृक्ष लगाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं मुक्ति संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट हीरालाल हर्ष ने अशोक का पौधा लगाकर आधी आबादी के उत्थान एवं विकास की मंगलकामना की। मुख्य अतिथि कवि कथाकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि वृक्ष हमारी आत्मा है और महिलाओं के लोक में और जिंदगी में वृक्षों का बड़ा महत्व है, उन्होंने कहा कि महिलाओं के नाम पर लगाए गए वृक्ष सदैव प्रेरणा देते रहेंगे, अशोक का पेड हमें अपनी जिम्मेदारी का एहसास कराते रहेंगे।
इस अवसर पर बृजगोपाल जोशी मुरली मनोहर पुरोहित एवं अंतरराष्ट्रीय तीरंदाजी प्रशिक्षक अनिल जोशी, योगेश्वर व्यास,
तीरंदाज हर्षित स्वामी सहित अनेक तीरंदाजों ने अशोक के वृक्ष की परिक्रमा कर उसकी रक्षा करने का संकल्प लिया।


Share This News