


Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर सेवा योजना का पशुओं, पक्षियो क़े प्रति सेवा भाव को तल्ख धूप भी रोक नही पाई, सोमवार दोपहर को स्याऊ बाबा (नाल रोड ) और सरे नत्थानिया गोचर क़े अंदुरुनी क्षेत्र में गायों की बनी पानी की खेलियॉ में पानी डाला गया । बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने सरे नत्थानिया गोचर में खाली खेलियों में जल सेवा की, तो दूसरी तरफ सेवा योजना क़े कोषाध्यक्ष एवं गौ भक्त राजेंद्र चांडक ने बजरंग धोरा क्षेत्र की गोचर में पशु पक्षियो क़े लिये पीने क़े पानी की सेवा की । बीकानेर सेवा योजना क़े कर्मठ साथी श्री चांडक द्वारा आज इस क्षेत्र क़े रामदेव जी मंदिर, चैननाथ जी की मढी एवं आमने सामने हनुमान जी मंदिर क़े पास बनी पशुओं की खेलियों में टेंकर डलवाये गये l इस पुनीत सेवा कार्य में राजेंद्र चांडक एवं कलकत्ता निवासी विश्वनाथ जी व्यास का आर्थिक सहयोग रहा।



