Thar पोस्ट न्यूज। हाल ही में बीकानेर का नाम चर्चा में रहा। हल्दीराम ग्रुप परिवार ने अपने पैतृक निवास में पुरानी यादों को ताज़ा किया। वही आज आखा तीज के दिन अपने ही पैत्रक घर में पतंग उड़ाने का बीकाजी ग्रुप के अध्यक्ष शिवरतन अग्रवाल फना बाबू ने खूब लुत्फ उठाया। बोय काटिया के शोर के बीच राजेंद्र डीडवाना, विनोद भोजक, आसाराम व्यास, घनश्याम लखाणी आदि मौजूद रहे।