ताजा खबरे
बीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारीज्योतिषाचार्य किराडू का अभिनंदन * बीकानेर में माली सैनी समाज गौरव अवार्ड आयोजन 26 जनवरी कोबारिश के साथ सर्दी बढ़ेगीदेश विदेश: एक नज़र, ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने, ली शपथ
IMG 20220806 225049 9 दो युवकों का अपहरण, पुलिस ने 20 मिनट में छुड़ाया, तीन आरोपी गिरफ्तार Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

palsa ka garafata ma aarapa ffbf205c7f9bb74f6c09ea726f99f746 दो युवकों का अपहरण, पुलिस ने 20 मिनट में छुड़ाया, तीन आरोपी गिरफ्तार Bikaner Local News Portal राजस्थान

Thar पोस्ट। चूरू जिले में अपराध बढ़ रहा है जिले के तारानगर में पांच लाख रुपये की फिरौती के लिए तीन बदमाशों ने मंगलवार को दिनदहाड़े तारानगर एसडीएम ऑफिस के सामने से दो युवकों का अपहरण कर लिया। किडनैप की सूचना मिलते ही तारानगर डीएसपी ने जिले में नाकाबंदी करवाई। तारानगर थाने की दो टीम बनाकर घटना के 20 मिनट में किडनैप करने वाले बदमाशों के चंगुल से दोनों युवकों को छुड़ा लिया गया। तारानगर थाने में डीएसपी मिनाक्षी ने बताया कि मंगलवार दोपहर सूचना मिली कि तारानगर एसडीएम ऑफिस के सामने दो स्कार्पियो में से उतरे छह-सात लोगों ने अनूपगढ़ निवासी जगदीश जाट और खुडेरा चारणान निवासी बलदेव चारण का अपहरण कर लिया। बदमाशों ने गाड़ी में दोनों के साथ धारदार हथियार से मारपीट की। जिले में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गई। तारानगर पुलिस थाने की दो टीमों का गठन किया गया। वहीं, पुलिस ने अपने खुफिया तंत्र को भी सक्रिय किया, जिस पर सामने आया कि एक ब्लैक और एक व्हाइट स्कार्पियो साहवा रोड पर है।

तारानगर थानाधिकारी गौरव खिड़िया और एएसआई सुमेर सिंह की टीम साहवा रोड पर कैलाश बस स्टैंड के पास पहुंचे। वहां पुलिस की गाड़ियों दोनों स्कार्पियो के आगे पीछे लगाकर उनको रुकवाई। सफेद रंग की स्कार्पियो में अपहरण किए गए जगदीश जाट और बलदेव चारण बैठे थे। उनके शरीर से खून बह रहा था। पुलिस ने दोनों को बदमाशों के चंगुल से छुड़वाया। पुलिस ने मौके से राजासर पंवरान निवासी परमेश्वर नाथ (32),तारानगर वार्ड 18 निवासी आशीष जाट (30) और शेरला बहल हरियाणा निवासी मुकेश जाट (28) को गिरफ्तार किया है। 


Share This News