ताजा खबरे
बीकानेर :10 रुपए का सिक्का डालने से निकलेगा कपड़े का थैलामहाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की आंधी, झारखंड में जेएमएम, राजस्थान में टक्करराजस्थान : जिंदा व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया, डीप फ़ीज़र में रखा, फिर चलने लगी सांसेंडॉ. नीरज के पवन आज बीकानेर में, बीकानेर संभाग में कार्यों का निरीक्षण करेंगेराजस्थान चुनाव : फलौदी सट्टा बाजार का आंकलन, इस दल की जीतराजस्थान और इटली के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक सेतु थे तेस्सीतोरी*दो दिवसीय ‘ओळू समारोह’ का आगाजशिक्षक नेता की बाइक को टक्कर मारने वाला पुलिस गिरफ्त मेंबीकानेर: महिला ने दिखाए हाथ, विवाह समारोह से गहनों व रूपयों से भरा बैग लेकर फरारयुवती का इंस्टाग्राम एकाउंट हैक कर फ़ोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दी
IMG 20231123 090506 32 रेल यातायात प्रभावित, सेवाएं आंशिक रद्द, यह है वजह Bikaner Local News Portal जयपुर
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। जयपुर स्टेशन पर निर्माण कार्य की अवधि में विस्तार के कारण एवं टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन की अवधि को बढाया। जयपुर स्टेशन पर निर्माण कार्य हेतु नं. प्लेटफार्म नंबर 6 एवं 7 पर तकनीकी कार्य दिनांक 13.01.24 तक किया जाना था, जिसे अब 31.01.24 तक बढाया जा रहा है। इस हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य की अवधि में विस्तार के कारण निम्न रेलसेवाएं आशिक रद्द/ टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन की अवधि में भी विस्तार किया जा रहा है:-

आंशिक रद्द रेल सेवाएं

  1. गाडी संख्या 19713, जयपुर-कुर्नुलू सिटी साप्ताहिक रेलसेवा दिनांक 27.01.24 तक जयपुर के स्थान पर दुर्गापुरा से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-दुर्गापुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  2. गाडी संख्या 19714, कुर्नुलू सिटी-जयपुर साप्ताहिक रेलसेवा जो दिनांक 29.01.24 तक कुर्नुलु से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा दुर्गापुरा तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा दुर्गापुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  3. गाडी संख्या 14715, हिसार-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 31.0.24 तक हिसार से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा खातीपुरा तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  4. गाडी संख्या 14734, जयपुर-बठिण्डा रेलसेवा दिनांक 31.01.24 तक जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  5. गाडी संख्या 04801, सीकर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 31.01.24 तक सीकर से प्रस्थान करेगी वह ढेहर का बालाजी तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा ढेहर का बालाजी-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  6. गाडी संख्या 04861, जयपुर-चूरू स्पेशल रेलसेवा दिनांक 31.01.24 तक जयपुर के स्थान पर ढेहर का बालाजी से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-ढेहर का बालाजी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

उपरोक्त कार्य के कारण टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन जयपुर-गोमती नगर-जयपुर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस ढेहर का बालाजी तक/से संचालन

  1. गाड़ी संख्या 19715 जयपुर-गोमती नगर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 30.01.24 तक जयपुर स्टेशन के स्थान पर ढेहर का बालाजी स्टेशन से 20.30 बजे रवाना होगी एवं जयपुर स्टेशन पर 20.40 बजे आगमन कर 21.05 बजे गोमती नगर के लिए प्रस्थान करेगी।
  2. गाड़ी संख्या 19716, गोमती नगर-जयपुर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस जो दिनांक 31.01.24 तक गोमती नगर से प्रस्थान करेगी, वह जयपुर स्टेशन पर 07.15 बजे आगमन एवं 07.25 बजे प्रस्थान कर 07.45 बजे ढेहर का बालाजी पहुंचेगी।

Share This News