Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में कलाकार एक फ़नकार अनेक 16 जुलाई को अमन कला केंद्र द्वारा 16 जुलाई रविवार को लायंस क्लब सादुल गंज बीकानेर में शाम 7 बजे बीकानेर के जाने माने सिंगर एम रफ़ीक कादरी के जन्मदिन (22 जूलाई ) के अवसर पर फिल्मी गीतों का एकल गायन कार्यक्रम कलाकार एक फ़नकार अनेक आयोजित किया जायेगा। संस्था के सचिव अनवर अजमेरी कादरी ने बताया की एम रफ़ीक कादरी मो,रफी किशोर कुमार मुकेश तलत महमूद हेमंत कुमार व अन्य कलाकारों के गीत पेश करेंगे साथ ही साथ कादरी को बधाई स्वरूप मेहमान कलाकार भी गीत पेश करेंगे।