ताजा खबरे
देश दुनिया की मुख्य खबरें TOP News, भारत पाक तनाव की खास बातेंपरमाणु हमले में पूरा शहर तबाह हो जाए फिर भी जिंदा रहता है यह जीवभारत व पाकिस्तान के लिए आज का दिन ‘अहम’ इतने बजे वार्ता होगीबीकानेर: महिलाओं को बनाया निशाना, पकड़ा गया झपटामार, वारदातों को दिया अंजामनहर बंदी समाप्त होने के इतने दिन बाद पहुंचेगा पानीबाड़मेर व जैसलमेर में दिखे ड्रॉन, वहां जिला प्रशासन ने की पुष्टिबीकानेर में ब्लैक आउट व बाज़ार बन्द के आदेश यथावतपाकिस्तान को आज रात भारत की सेना ने दी सख्त चेतावनीआपात परिस्थितियों में एम्बुलेंस चालू रहे, दवाओं की कमी न रहे, चिकित्सा मंत्री ने ली बैठककश्मीर पर हमारी स्थिति स्पष्ट, पीओके वापस करें, वहां से गोली चली तो गोला चलेगा: पीएम मोदी
IMG 20230610 WA0163 <em><strong>छात्रावास भूमि आवंटन प्रस्ताव अनुमोदन</strong></em><br /><em><strong>रैगर समाज ने किया आपदा प्रबंधन मंत्री का अभिनंदन</strong></em> Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। राज्य मंत्रिमंडल द्वारा रैगर समाज के छात्रावास भूमि के आवंटन का अनुमोदन करवाए जाने पर समाज की ओर से शनिवार को आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल का अभिनंदन किया गया।
रैगर समाज के प्रतिनिधि मंत्री श्री मेघवाल के आवास पहुंचे और उनका आभार जताया।
अखिल भारतीय रैगर महासभा जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंगारिया ने मेघवाल का माल्यार्पण कर स्वागत किया। शिवकुमार धोलखेडिया व पूर्व जिला अध्यक्ष बाबूलाल धोलखेड़िया ने गुलदस्ता भेंट किया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गुमानाराम जाटोलिया उपाध्यक्ष आर.पी. धवल ने साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष मोतीलाल जूनवाल, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अजीत कुराड़िया, सत्यनारायण धवल, शिव चंद धवल, महासचिव इंदरजीत धवल, ताराचंद रेगर, ओम प्रकाश धवल, कैलाश धवल, चंपालाल सिंगल, डूंगरराम तुनगरिया व मदनलाल लेखाला मौजूद रहे।
अखिल भारतीय रैगर महासभा के सदस्यों ने राज्य सरकार के इस निर्णय से समाज के युवाओं को लाभ होगा। इस दौरान आपदा प्रबंधन मंत्री ने जिला कलेक्टर को रैगर समाज के छात्रावास भूमि की आवंटन प्रक्रिया को शीघ्र संपादित करते हुए, यूआईटी के माध्यम से पट्टा जारी करवाने के निर्देश दिए।


Share This News