ताजा खबरे
राजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यास
IMG 20230212 103632 16 40 लाख से ज्यादा लोगों की जिंदगी पर खतरा Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। इस देश मे लाखों लोगों की जिंदगी खतरे में है। ईरान में 40 लाख से ज्यादा लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ गई है। इस बारे में एक ईरानी अधिकारी ने कहा कि देश के पश्चिमी और दक्षिणी प्रांतों में 40 लाख से अधिक लोगों को बारूदी सुरंगों और विस्फोटकों से खतरा है। 1980 से 1988 तक इराक के साथ आठ साल के युद्ध के कारण ईरान में 20 मिलियन विस्फोट वाली खदानें और विस्फोटक बचे हैं। ईरान के माइन एक्शन सेंटर के अध्यक्ष मोहम्मद-होसैन अमीर-अहमदी को खदान कार्रवाई में अंतर्राष्ट्रीय खदान जागरूकता और सहायता दिवस के अवसर पर यह कहते हुए उद्धृत किया गया है।समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोटकों को पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी सीमाओं के साथ पांच प्रांतों में फैले 42,000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में लगाया गया है। यहां 30 लाख से अधिक का पता लगाया गया है और उन्हें हटा दिया गया है। अमीर-अहमदी ने कहा कि देश में दफन खदानों और विस्फोटकों ने अब तक 8,000 से अधिक नागरिकों की जान ले ली है, और बेरोजगारी, प्रभावित क्षेत्रों से पलायन और पर्यावरणीय संसाधनों के विनाश का कारण बना है। यह अनुमान लगाया गया है कि अभी 60 से अधिक देशों में 110 मिलियन बारूदी सुरंगें हैं।


Share This News