Thar पोस्ट। मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में च रही श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन सतीश चंद्र दिक्षित महाराज द्वारा कुसुम दीदी के नेतृत्व में मुक्ता प्रसाद में संचालन हो रहा है। जिससे आज मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी पुनीत डाल पहुंचे। और कहा प्रभु भक्ति में ही शक्ति है प्रभु भक्ति से प्रभु की प्राप्ति निश्चित है।जिसमें आज राधा कृष्ण का विवाह और बृज की होली फूलों व लड्डू से खेली गई गुरु महाराज ने कहा भगवान को पाने की भक्ति ही शक्ति है पूरे बीकानेर क्षेत्र से पधारे हुए श्रद्धालुओं ने भक्ति रस का आनंद लिया आयोजक कुसुम दीदी ने बताया कि 26 तारीख से भगवत कथा की शुरुआत हुई ।आज रुक्मणी विवाह का कार्यक्रम रहा।
बीकानेर। 29 वां अब्दुल हमीद मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेंट में शनिवार का दिन बेहद खास साबित होगा। जहां किसी भी प्रतियोगिता में पहली बार पहली बार शहर के वरिष्ठ खिलाडिय़ों का एक मैत्री मैच भी खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मगन सिंह राजवी सहित राष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। आज दो मैच खेले गये। दोनों ही मैच रोमांचक रहे। डीएफए बीकानेर ने 1-0 से जीतकर फाइनल में जगह बनाई। आयोजन समिति के हर्षित बिस्सा ने बताया कि पहला मैच मारवाड़ क्लब जोधपुर व नवलगढ़ के मध्य खेला गया। जिसमें निर्धारित समय तक दोनों टीमें गोलरहित रही। कांटे के मुकाबले का फैसला आखिरकार ट्राईब्रेकर से हुआ। जिसमें मारवाड़ क्लब जोधपुर 7-6 से जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची। वहीं दूसरा मैच टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच था,जो भटनेर क्लब हनुमानगढ़ और डीएफए बीकानेर में मध्य खेला गया। इसमें हनुमानगढ़ टीम के आत्मघाती गोल के कारण टीम मैच हार गई। समिति की ओर से वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ी का सम्मान भी किया गया। बिस्सा ने बताया कि शनिवार को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला जोधपुर और कोटा के मध्य होगा।