Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। यहां डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में ‘रियलिटी शो राइजिंग स्टार’ की उप विजेता मैथिली ठाकुर और ऋषभ ठाकुर का प्रेरणा गुप्ता निधि गुप्ता डिंपल गुप्ता अंकिता अग्रवाल दीपेश अग्रवाल द्वारा बीकानेर के फेमस रसगुल्ले देखकर स्वागत किया गया हमेशा आपके कंठ में ऐसे ही मिठास बरसती रहे मैथिली ठाकुर बीकानेर में अंतरराष्ट्रीय महा उत्सव के तहत अपनी प्रस्तुति देने यहां पर आई थी एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति ने वहां उपस्थित हजारों श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। यूं कहें कि मैथिली ने मैथिली भक्ति संगीत से श्रोताओं को सराबोर कर दिया।