ताजा खबरे
अंक ज्योतिष: झुकना पसंद नहीं करते मूल्यांक 3 के व्यक्तिHeadlines News, देश दुनिया की खबरेंबीकानेर देशनोक रेलवे स्टेशन की बदली तस्वीरपाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली ज्योति ने राजस्थान के बॉर्डर में भी बिताया था समय!निर्जला एकादशी का व्रत दो दिन रखा जाएगा! यह है व्रत विधि17 लाख का सोना चुराने वाला चोर गिरफ्तारमंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के साथ भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री सभास्थल का लिया जायजाऑपेरशन सिंदूर की सफलता व पीएम नरेंद्र मोदी की बीकानेर यात्रा की जानकारी दी, लूणकरणसर में सभाएंबीकानेर के यातायात रूट में बदलाव, पीएम नरेंद्र मोदी का बीकानेर दौरा, ये मार्ग रहेंगे बन्दप्रधानमंत्री 22 मई को राजस्थान का दौरा करेंगे, करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगात
IMG 20220916 WA0203 माहेश्वरी समाज नाईट बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धघाटन समारोह का आगाज Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर।माहेश्वरी यूनिटी क्लब द्वारा आयोजित माहेश्वरी समाज नाईट बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज समारोह आज शाम छ: बजे माखन भोग भवन में आयोजित होगा। टूर्नामेंट के संयोजक श्री जुगल राठी ने बताया कि उक्त आयोजन गत छः वर्षो से सफलता पूर्वक हो रहा है इस प्रतियोगिता में किशोर वर्ग से लेकर वरिष्ठजन तक अपना दम खम दिखाते नजर आते है जो कि हमारे समाज की एकता का परिचायक है और दर्शकों में भी इसका काफी अच्छा रुझान देखने को मिलता है समाज के सभी आयु वर्ग के लोगो के सहयोग बिना यह संभव नहीं यह सहयोग ही हमारी ताकत है।टीम कॉर्डिनेटर बाबू सोमाणी ने जानकारी देते हुये बताया की कार्यक्रम बीकानेर में पूगल रोड स्थित माखन भोग भवन में आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन व नोखा के पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर होंगे। इनके अतिरिक्त अतिथियों में देवकिशन चांडक, जुगल राठी, सुशील थिरानी, द्वारका राठी, श्रीराम सिंघी, बाबूलाल मोहता, ओमप्रकाश करनानी इत्यादि होंगे।सयोंजक टीम से ओम बिहाणी व नवीन बिहाणी ने सयुंक्त रूप से बताया कि उक्त कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज लोकार्पण किया जायेगा साथ ही सभी टीम के खिलाड़ियों से परिचय भी करवाया जायेगा। इस टूर्नामेंट में बीकानेर सम्भाग में नोखा, डूंगरगढ़, लूणकरणसर आदि कई स्थानों से माहेश्वरी समाज के युवा खिलाड़ी अपना खेल प्रदर्शन हेतु बीकानेर आएंगे, जिनके रहने खाने आदि की समुचित व्यवस्था क्लब द्वारा वहन की जा रही है।पिंटू राठी, आदित्य राठी, लोकेश राठी, अंकित चांडक, सुशील लखोटिया आदि टीम सदस्यों ने बताया कि उक्त खेल टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य समाज के युवा खिलाडीयो के प्रदर्शन को समाज के समक्ष लाना है ताकि उनकी प्रतिभा का अवलोकन कर उन्हें आगे अवसर प्राप्त हो सके।


Share This News