ताजा खबरे
IMG 20220323 202748 साइंस ओलम्पियाड में सिंथेसिस के छात्रों का कमाल Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar post, न्यूज। पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग के निदेशक डॉ श्वेत गोस्वामी के अनुसार संस्थान के दस छात्रों ने एनएसओ में विभिन्न मैडल प्राप्त किये हैं। कक्षा 10 से नोखा की भूमिका बजाज ने इंटरनेशनल रैंक 131 व जोनल रैंक 59, जयंत नागल इंटरनेशनल रैंक 384 व जोनल रैंक 193 प्राप्त की है। इनके अलावा कक्षा 10 से ही रवि परिहार, वासुदेव और कक्षा 9 से कनिष्का सारण ने गोल्ड मैडल प्राप्त किये हैं। अन्य उच्च रैंक प्राप्त करने वालों में हिमांशी जाँगिड, लावन्या बिश्नोई, श्रीगोस्वामी, तनिष्क अग्रवाल, गरिमा परिहार है। सभी विधार्थियों का मानना है कि ये सब सिंथेसिस की प्रीफाऊन्डेशन टीम की मेहनत और विशिष्ट टैस्ट सीरीज के कारण हो पाया है। गुरुजनों ने बच्चों को विशिष्ट उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। बच्चों को मोटीवेट किया गया कि ये सफलता की पहली सीढी और अब लगातार इसी प्रकार से कठोर परिश्रम करना है।


Share This News