


Thar पोस्ट, बीकानेर। जिले में कोरोना अब फैल चुका है। अभी cmho ने एक रिपोर्ट जारी की है इसके अनुसार 65 पॉजिटिव आये है आज सुबह 491 पॉजिटिव आये थे। आज एक ही दिन में 556 पॉजिटिव आये है। बीकानेर में कोरोना के चिंताजनक हालात बने हुए हैं। मास्क पहिने औऱ आप सचेत रहें। कोरोना ने न केवल बीकानेर शहर बल्कि ग्रामीण इलाकों को भी चपेट में ले लिया है। आज शाम की रिपोर्ट में नत्थूसर गेट, रामपुरा, चौखूँटी, जेएनवी कॉलोनी, बीछवाल, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, आर्मी कैंट, शिव वैली, महाजन, नोखा, देशनोक आदि है।


